बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा अराजक तत्वों द्वारा की गई क्षतिग्रस्त

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 33 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। महोली कस्बा अंतर्गत निकट कोतवाली संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क 1994 से स्थापित प्रतिमा को गुरुवार बीती रात्रि कुछ अराजक तत्वों ने पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी देखभाल पार्क के प्रबंधक परशुराम सागर जी करते आ रहे हैं। जोकि नित्य की भांति दिनांक 27 अगस्त शुक्रवार को साफ सफाई करने सुबह लगभग 6रू00 बजे ताला खोलकर अंदर गए, तो देखा बाबा साहब की भीम राव अम्बेडकर की उंगली व नाक चश्मा तथा फूल माला टूटे पड़े थे। जिसकी सूचना खुशी राम चैधरी संस्थान के महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान को तुरंत दूरभाष से अवगत कराया गया। मौके पर पहुँच कर घटना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए, पीएमजेकेवाई के जिला अध्यक्ष कमलेश भारती को तत्काल सूचना दी। यह खबर मिलते ही क्षेत्र से बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर को मानने वाले अनुयायियों का तांता महोली अम्बेडकर पार्क में लगना शुरू हो गया। घटना स्थल पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास राजवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद भारती, सेक्टर प्रभारी मंडल लखनऊ,छत्रपाल राजवंशी , बसपा जिला सचिव रामदत्त राजवंशी,अम्बेडकर संस्थान के प्रबंधक परशुराम सागर, महामंत्री ध्वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष पीएमजेकेवाई खुशीराम चैधरी,कोषाध्यक्षध्एडवोकेट जगजीवन राम,भीम आर्मी से अरुण भारती ,अंकित चैधरी, वीरेंद्र भारती ,सचिन गौतम, धर्मेंद्र गौतम,सूरज पाल,मनोज कुमार रवि कुमार, भंते बुद्ध शील, बुद्ध रतन, ,चेतराम भारती, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा इंदर सिंह सिद्धू भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एशोसिएशन जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार राव ,सहित अम्बेडकर पार्क में सैकड़ों लोगो का जमावड़ा लग गया। महोली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने आनन फानन में बाबा साहब की टूटी हुई प्रतिमा को मरम्मत करवा दिया। घटना की लिखित तहरीर खुशीरामचैधरी ने महोली कोतवाली में दे दी। बढ़ते जनाक्रोश को देख महोली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने मुकदमा अपराध संख्या 390ध् 21 धारा 295 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर,कोतवाली प्रभारी ने एफआईआर की कॉपी संस्थान के महामंत्री को सौप दी। घटना की जांच कस्बा इंचार्ज विजय कुमार मिश्रा जी को सौंप दी गई है।

Next Post

जरवलरोड में सात दिवसीय शिव पुराण कथा आरंभ में निकली कलश यात्रा

(नन्द […]
👉