देश में जुमलों की चल रही सरकार-बनवारी लाल कंछल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 57 Second

सपा कार्यालय में पूर्व सांसद का समाजवादी व्यापार सभा ने किया भव्य स्वागत
(मनोज मौर्य) रायबरेली। उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल का रायबरेली आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए पूर्व सांसद श्री कंछल ने कहा कि आज देश व उ0प्र0 में जुमलों की सरकार चल रही है। सरकार का कोई विकास कार्य जमीन पर नहीं दिखाई पड़ता है। मँहगाई, बेरोजगारी, अपराध में बढ़ौत्तरी हुई है। सरकार किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं कर पा रही है। नोटबन्दी व जी.एस.टी. से व्यापारियों का व्यवसाय चैपट हो गया है, उन्होनें सपा सरकार की नीतियों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि सपा सरकार में व्यापारियों के हित में जितने कार्य हुए उतने किसी सरकार ने नहीं किए।
समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी मो0 इलियास ने कहा कि समाजवादी व्यापार सभा से जुड़ा हर व्यापारी सपा के कार्यो का एक चार्ट अपने प्रतिष्ठान पर अवश्य लगायें और आम जनमानस में इसकी चर्चा करें। सेन्ट्रल बार एसो सिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के अधिकांश मंत्री अपराधिक पृष्ठभूमि से आये हैं, इस कारण प्रदेश में जंगलराज है। लालगंज नगर पंचायत के चेयरमैन राम बाबू गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की पोषक है। पूर्व डी.जी.सी. सिविल विजय बहादुर सिंह ने कहा कि बनवारी लाल कंछल के आने से व्यापारियों के संघर्ष को नयी धार मिली है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद सतीश महाना, ओम प्रकाश सोनकर सभासद, पूर्व सभासद मो0 आसिफ, अस्मित यादव, जितेन्द्र मौर्या, मो0 शाकिब कुरैशी, उजैर अली, संजय पासी, विनोद यादव, मो0 शमशाद, मो0 रईश, संजय पासी, संतोष श्रीवास्तव, चन्द्रराज पटेल, चै0 आनन्द कुमार निर्मल, दिलदार राईनी, दीपू लोधी, सुशील मौर्या, रामे यादव, श्रवण कुमार चैधरी, पवन अग्रहरि, वीरेन्द्र लोधी, रज्जन पासी, अखिलेश पासी, तेज बहादुर यादव, बबलू पासी, मो0 शोएब, मो0 आसिफ, आशु, राम मिलन यादव, जुबैर खान, साहिल खान, अमर लोधी, कल्लू लोधी, राम प्रसाद गुप्ता, हरिओम गुप्ता, राम खेलावन पासी, सुभाष पासी, मो0 अयाज खान, संजय लोधी, संदीप पाल, अजय रावत, सनी कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामन्त्री शत्रुघ्न पटेल द्वारा किया गया।

Next Post

तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षक सहित 3 लेखपालों का सेवानिवृत्त विदाई समारोह हुआ संपन्न

(चन्द्रेश […]
👉