जरवलरोड में सात दिवसीय शिव पुराण कथा आरंभ में निकली कलश यात्रा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 7 Second

(नन्द कुमार कस्यप) जर वलरोड बहराइच। प्राचीन शिव मंदिर जरवलरोड में आगामी जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित महोत्सव को लेकर सात दिवसीय शिव पुराण कथा का आरंभ किया गया जिसको लेकर शुक्रवार को सांध्यकालीन बेला में कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन अर्चन के उपरांत कथा आरंभ की गई।
जरवलरोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शुक्रवार को सात दिवसीय महाशिव पुराण कथा के आरंभ में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें पीत वस्त्र धारी महि लाओं द्वारा सर पर कलश रखकर गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। ये यात्रा शिव मंदिर प्रांगण से निकलकर बस स्टॉप तिराहा रेलवे स्टेशन गल्ला मंडी सब्जी मंडी से लखनऊ गोंडा हाईवे होते हुए फिर से मंदिर परिसर पहुंची जहां पर पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन किया गया। महोत्सव के मुख्य यजमान संजय गुप्ता ने बताया कि लखनऊ से पधारे पंडित सुधाकर मिश्रा द्वारा प्रतिदिन दोपहर बाद 2 से 5 तक तथा रात्रि 7 बजे से 11 बजे तक कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है। श्री गुप्ता ने बताया 30 अगस्त जन्माष्टमी पर्व पर विशेष महोत्सव आयोजित किया गया है जिसमें कोरॉना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए महोत्सव की रूपरेखा तय की जाएगी। कथा आरंभ में निकली शोभायात्रा में दर्जनों पीत वस्त्र धारी महिलाएं शामिल रही।

Next Post

आकर्षण का केंद्र बनेंगे तीन जिला अस्पतालों व सभी सीएचसी पर बनने वाले सेल्फी कार्नर

(संदीप […]
👉