सपा कार्यालय में पदाधिकारियों ने सुनी जन समस्यायें

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 27 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। समाजवादी पार्टी रायबरेली के जिलाध्यक्ष इ. वीरेन्द्र यादव ने जनता की समस्याओं से अवगत होने एवं सम्बन्धित विभाग से निराकरण का प्रयास करने हेतु पार्टी के पदाधिकारियांे का प्रभारी नियुक्त किया है। शुक्रवार को पार्टी के प्रभारी पदाधिकारी समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी, पार्टी के उपाध्यक्ष शिवशंकर पटेल, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार चैधरी ने लोगों की समस्यायें सुनीं। राम प्रकाश निवासी कलुवाखेड़ा ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग खड़िजें पर टीनशेड डालकर आवागमन में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार चैधरी ने सी.डी.ओ. से मांग किया कि खड़न्जें पर किसी प्रकार का अवरोध न होने दिया जाये।
थाना लालगंज क्षेत्र के पूरे संभर सिंह मजरे मेरूई निवासी एक दलित ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण हो गया है। पुलिस ने अ0स0ं-266 सन् 2021 धारा-363ध्366 आई.पी.सी. में मुकदमा भी लिखा है, लेकिन पाक्सो एक्ट नहीं लगाया गया, पुत्री के बरामदगी हेतु पुलिस उदासीनता बरत रही है। जिलाध्यक्ष श्री रस्तोगी ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि पीड़ित के मुकदमें में पाक्सो एक्ट की धाराओं की बढ़ौत्तरी की जाय एवं लड़की की बरामदगी हेतु प्रयास तेज किये जाए। व्यापारी संतोष कुमार श्रीवास्तव निवासी जिला चिकित्सालय के पीछे थाना कोतवाली नगर रायबरेली ने बताया कि उसकी फर्म मेसर्स राज इण्टरप्राइजेज के नाम से है, उससे मुंशीगंज निवासी रोहित लाल ने अपने किराने की दुकान में 27-07-2021 को 14976 रूपये एवं दिनांक 28-07-2021 को 18600 रूपये का सरसों का तेल लिया, जब वह दिनांक 30-07-2021 को पैसा मांगने गये तो पैसा देने के बजाए मारपीट पर उतारू हो गये। उपाध्यक्ष शिवशंकर पटेल ने सी.ओ. सिटी से मांग किया कि व्यापारी संतोष कुमार श्रीवास्तव को रोहित लाल से पैसा दिलाया जावे एवं अपराधिक कृत्य का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाए। पार्टी कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों के एक दर्ज से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। पार्टी प्रभारियों ने सम्बन्धित विभाग से निराकरण कराये जाने हेतु प्रयास करने की बात कही। पार्टी के इस कार्यक्रम की बहुत सराहना हो रही है।

 

Next Post

मृत शिक्षक के परिजनों की माँग पर जल्द ही एफआईआर दर्ज कर की जाएगी जांच- महेश मिश्र

(बीके […]
👉