मृत शिक्षक के परिजनों की माँग पर जल्द ही एफआईआर दर्ज कर की जाएगी जांच- महेश मिश्र

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 4 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। प्राथमिक विद्यालय गोरिया खुर्द, विकास क्षेत्र खैराबाद में तैनात स्वर्गीय सहायक अध्यापक पुलकित श्रीवास्तव की 25 अगस्त को सुबह 9.30 पर विद्यालय में अचानक तबियत खराब हो गई तथा स्कूल स्टाफ द्वारा उन्हें खैराबाद में स्थित लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहाँ हालत गम्भीर देखकर जबाब दे दिया गया, तब विशप अस्पताल ले कर आए जहाँ डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया तथा यह बताया गया कि सम्बंधित की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है जबकि परिजनों का कहना है कि शिक्षक की मृत्यु खैराबाद ब्लाक में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक यादव द्वारा विद्यालय निरीक्षण के नाम पर घूस की मांग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण हुई है परिजनों द्वारा जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट सम्बंधित थाने पर लिखवाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि प्रकरण की स्पस्ट जाँच कर दोषियों को सजा दी जा सके । मामला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मण्डल अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष महेश मिश्र के संज्ञान में आते ही महेश मिश्र ने एस पी सीतापुर को पूरे मामले से अवगत कराया व मानवीय संवेदनाओं के आधार पर एफआईआर दर्ज कराकर जाँच करने की बात कही जिस पर एस पी सीतापुर द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।

Next Post

फर्जीवाड़ा: रिक्त पर पर फर्जी कर्मचारी दर्शाकर लाखों डकारे

(धर्मेन्द्र […]
👉