(हनीफ अंसारी) नाग पंचमी के दिन जहां चारों ओर भोलेनाथ की जय जय कार हो रही है। लोग मंदिरों में भीड़ लगाकर के दर्शन कर रहे हैं। नाग देवता की पूजा की जा रही है। पूरे देश में परंपरागत रूप से नाग पंचमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। तो वही मानव धर्म मंदिर के संस्थापक रामानंद सैनी ने मंदिर के प्रांगण में मुसम्मी, संतरा, लौंग, शरीफा और पपीता के पेड़ लगा कर के नाग पंचमी का त्यौहार मनाया। उन्होंने पर्यावरण को बचाने और फलदार वृक्षों को लगाने के लिए एक मुहिम छेड़ रखी है। रामानंद सैनी का कहना है कि हमें परिवार के प्रत्येक सदस्य के जन्मदिन पर और हिंदू परंपरा के जितने भी त्यौहार मनाए जाते हैं उन सब पर एक ना एक फलदार वृक्ष को जरूर लगाना चाहिए। वह अपने प्रत्येक त्यौहार को इसी तरीके से मनाते हैं तथा अपने और परिवार के सभी सदस्यों के जन्मदिन पर वृक्षारोपण करते हैं। माता पिता को भगवान का स्वरूप मानने वाले रामानंद जी ने आम जनता से अपील की है कि वह पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करें। यदि उनके पास पर्याप्त जगह नहीं है। तो वह किसी भी सरकारी जमीन पर जो खाली पड़ी हो वहां पर पेड़ा लगा सकते हैं और उसकी देखभाल करके उसे बड़ा करने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। इससे जहां जनता को फल और आक्सीजन का लाभ मिलेगा, वही लगाने वाले को फल और आक्सीजन के लाभ के साथ-साथ आत्म संतुष्टि भी प्राप्त होगी जो जीवन का सबसे बड़ा धन होता है।
उनके इस पवित्र काम में द्दर्मपत्नी मंजू सैनी और दोनों बेटे प्रशान्त सैनी तथा इशांत सैनी भी पूरा सहयोग करते हैं। यह सभी अपने अपने जन्मदिन पर भी वृक्षारोपण का कार्य करते हैं और लोगों को प्रेरित करने मैं सदैव अपने माता-पिता का साथ देते रहते हैं।
नाग पंचमी के दिन लगाए 5 फलदार वृक्ष -रामानंद सैनी
Read Time2 Minute, 36 Second