एमसीएच विंग में आयोजित हुआ सामूहिक कन्या जन्मोत्सव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 56 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच 11 अगस्त। मिशन शक्ति-3.0 के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी स्वावलम्बन, नारी सम्मान को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से महर्षि बालार्क चिकित्सालय के एमसीएच विंग में सामुहिक कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व नवजात बच्ची की मां के साथ केक काटकर सामुहिक कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी, सीडीओ व अन्य अधिकारियों द्वारा 35 नवजात शिशुओं को बेबीकिट व मिठाष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं को भी बालकों के सामान शिक्षा, दीक्षा प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाये जिससे वह आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने नवजात शिशुओं के अभिभावकों को बच्चियों को स्वावलम्बन बनाने का संकल्प भी दिलाया। जबकि जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कन्या जन्मो त्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। जन्मोत्सव के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओ.पी. पाण्डेय, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जयन्त कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. अनिल कुमार, चिकित्सालय प्रबन्धक रिजवान अली सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Next Post

आयुक्त व आई.जी. ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

(प्रदीप […]
👉