गोपालपुर में क्षेत्रीय जनता के दर्द को महसूस करने वाले आप कार्यकर्ता इन्जीनियर सुनील कुमार यादव जो कि इसी विधान सभा के निवासी व विधान सभा प्रभारी हैं, ने जर्जर सड़कों के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री व प्रशासन कई पत्र लिखे हंै तथा व्यक्तिगत मिले भी हैं। अब समाचार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान उजागर किया है।
आजमगढ़। गोपालपुर विधानसभा 344 आजमगढ़ में मैं आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं तथा इसी विधानसभा क्षेत्र का निवासी हूं। मैं आम आदमी पार्टी का घोषित विधानसभा गोपालपुर का प्रभारी हूं। गोपालपुर विधानसभा के अंदर कुछ क्षेत्र ऐसा है जहां लगभग 122 गांव निवास करते हैं लेकिन बाढ़ के समय मैंने देखा है कि सभी गांव पानी में जल मग्न थे और यह भी दर्शित था कि नाव के जरिए गांव वाले सफर कर रहे थे। इस विधानसभा क्षेत्र में कुछ गांव ऐसे हैं जो नदी पार हैं अर्थात नदी को पार करके उस गांव के लोग गोपालपुर की तरफ आते हैं जहां उनकी तहसील है। जनता के कष्ट को गंभीरता से उठाते हुए मैंने प्रशासन व शासन से कई बार अनुरोध किया कि नदी के उपर पुल बनवाने की की कृपा करें। इतना ही नहीं जैसा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि गड्ढा मुक्त सड़क होगी लेकिन इस क्षेत्र में सड़क की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है। गांव-गांव घूम घूम कर मैंने देखा अधिकांश सड़कें टूटी हुई लेकिन और जिले में घूमने के बाद जब मैं यहां की सड़कें देखता हूं और दूसरी जिलों की सड़कों से तुलना करता हूं तो काफी अंतर नजर आता है। यहां की सड़कें दूसरे जिलों की अपेक्षा बहुत ही ज्यादा खराब है। समझ में नहीं आ रहा है कि यहां के लोगों को इतना कष्ट क्यों उठाना पड़ रहा है । मैं आम आदमी पार्टी मैं हूं तो मैं आम आदमी के लिए संघर्ष करना उचित समझ रहा हूं लेकिन इस क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं दिखाई दे रहा है। इसलिए मैं शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कह रहा हूं कि जितनी जल्दी हो सके प्रशासन आजमगढ़ को निर्देश देने की कृपा करें ताकि यहां की जर्जर सड़के ठीक हो सकें।
फिलहाल कम से कम रिपेयर तो कराने की कृपा करें जिससे यहां के बच्चे स्कूल जा सके और ग्रामवासी अपना जीवन तकलीफ रहित जी सकें। महिलाओं के लिए कोई भी नजदीक हास्पिटल नहीं है। महिलाएं प्रसव पीड़ा के उपरांत बहुत ही ज्यादा कष्ट उठा रही हैं क्योंकि यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। मुझे आशा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी मेरे प्रेषित पत्रों पर जरूर कार्यवाही करवाएंगे और जनता की अपार कष्ट दूर करेगें।
गोपालपुर विधानसभा 344 आजमगढ़
Read Time3 Minute, 36 Second