मीटर रीडिंग को लेकर आमजन परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे हैं संतोषजनक जवाब

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 45 Second

(हनीफ अंसारी) लखनउ 6 अगस्त। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के गैहरू पावर हाउस में मैं आने वाले क्षेत्रों के लोगों को मीटर रीडिंग को लेकर समस्याओं का करना पड़ रहा है सामने आपको बता दे काशीराम योजना के अंतर्गत आने वाले गेहरु पावर हाउस के सुपर वाइजर और मीटर रीडर की करतूत से पीडि़त हसीब अहमद मकान नंबर 33/ 13 काशीराम कालोनी गहरु थाना सरोजनी नगर अंतर्गत लखनऊ का रहने वाला है।
इनका कहना है जुलाई माह मैं मेरा बिल कम आया था और अगस्त माह में मेरा बिल ज्यादा हो गया तीन चार महीनों से मीटर रीडर नया आया है ।
काशीराम कालोनी के लोग काफी संख्या में है मीटर रीडर से पीडि़त हैं।मीटर रीडर अमित करता है,मीटर में यूनिट स्टोर रखकर फिर दूसरे महीने कुल यूनिट का निकालता है बिल उपभोक्ता का ज्यादा बिल होने के कार ण उपभोक्ता परेशान होता है
विद्युत विभाग के शेषमणि त्रिपाठी उपखंड अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की मीटर रीडिंग को लेकर जो भी समस्याएं आ रही हैं हमें अवगत कराया गया है उस पर हम एक्शन लेंगे और दोषी पाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। और सब की समस्या दूर कराई जाएंगी।

Next Post

आसमान से गिरा खजूर पे लटका, कहावत चरितार्थ कर रहे कोटेदार

(प्रदीप […]
👉