आसमान से गिरा खजूर पे लटका, कहावत चरितार्थ कर रहे कोटेदार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 38 Second

(प्रदीप यादव) खबर बहराइच जिले के विकास खंड जरवल अंतर्गत ग्राम पंचा यत सूंसी गांव के ढोड़े कोटे दार अपनी दबंगई और ताना शाही के बलबूते पर गांव के गरीब ग्रामीणों से अंगूठा लगवा लेने के बाद राशन डकार जाते हैं।
आपको बताते चलें यह मामला पिछले 2 महीने से लगातार ऐसे ही चल रहा है जब कार्ड धारक गंगाराम धनलाल काशीराम जलील अली पुष्पा राजेंद्र आदि लोगों ने बताया कि कोटेदार ढोड़े से राशन मांगते हैं कोटेदार साहब आश्वासन देते हैं अगली राशन उठान जब होगा उसी में एडजस्ट करके आप लोगों को राशन देंगे 2 महीने से कोटेदार ढोड़े गरीब ग्रामीण के राशन पर बंदरबांट करते नजर आ रहे हैं एक तरफ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एव मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी अन्न महोत्सव के तहत संकल्प लिया है कि किसी गरीब को भूखा नहीं सोने नहीं दिया जायेगा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मे गरीब परिवारों को फ्री राशन उपलब्ध कराया जाए लेकिन सवाल यह उठ रहा है कोटे के संबंधित देखरेख के लिए सप्लाई इस्पेक्टर व नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन सवाल यह उठ रहा है सप्लाई इस्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों को दरकिनार करते हुए ऐसे कोटेदारों पर क्यों है मेहरबान साहब गरीब ग्रामीणों पर क्यों नहीं दे रहे ध्यान उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी के आदेशों की पोल खोलती नजर आ रही हैं।
यह तस्वीरें आखिर क्यों नहीं है दबंग कोटेदार को आला अधिकारियों का कोई डर इस मामले को लेकर हमारे संवादाता मेराज अहमद ने फोन से संपर्क किया जिला पूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह को मामले का अवगत करवाया वहीं जिला पूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि मैं इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए जांच कराने का आदेश दी है वहीं दूसरी ओर हमारे संवाददाता मेराज अहमद ने सप्लाई स्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव को इस मामले को अवगत कराया सप्लाई स्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा आप हमें लिखित में दीजिए समस्या को लेकिन सवाल यह उठ रहा है दबंग कोटेदार ढोड़े पर सप्लाई स्पेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव क्यों है मेहरबान अब देखना यह है खबर चलने के बाद जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर क्या करते हैं कार्रवाई या फिर ऐसे ही किया जायेगा लीपापोती ।

Next Post

पूर्वांचल विकास बोर्ड की छठी बैठक सम्पन्न

पूर्वांचल […]
👉