(चंदे्रश त्रिवेदी) भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के वंशपुर,सेमरी रनापुर, पिपरहा,पूरे राठौर आदि गांवो में चैपाल,नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा सरकार की उपल ब्धियां बताई व समस्याएं सुनी। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि गांव, गरीब, किसान, नौजवान के विकास के लिए मोदी सरकार बहुत सारी योजनाएं चला रही हैं।गांव में एवं शहरों में जिनके पास भी रहने के लिए घर नहीं था, उन सभी को चाहे वह जिस धर्म के रहे हो चाहे जिस जाति के रहे हो सबको पक्का मकान देने का काम मोदी सरकार ने किया है। सबको निरूशुल्क गैस कनेक्शन, निरूशुल्क विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना के तहत निरूशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था जैसी तमाम योजनाएं मोदी सरकार ने चलाई है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का जो संकल्प लिया था उस दिशा में सरकार काम कर रही है। सबके साथ न्याय हो,इसकी चिंता योगी सरकार कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की धरती वीरों की धरती है,इस धरती को कुछ राजनीतिक लोग चरागाह समझ लिए हैं।बाहरी जनपदों से आकर विधायक बन जाते हैं और अपनी जेब को भरने का काम करते हैं।ऐसे लोगों को यहां की जनता सबक सिखाएगी और 2022 के चुनाव में कमल खिलेगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता डीएन पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, ओम प्रकाश साहू, विम्लेन्द्र बाजपेई, मोहम्मद अनवर, सुनील जायसवाल, सोनू सरोज, सुरेश यादव, कप्तान सिंह, सत्यम साहू, अंकित गुप्ता, सचिन सिंह, किरन सरोज, पुष्पेंद्र मौर्य, रोहित यादव, राकेश यादव, मनोज जायस वाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
भाजपा नेता ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में चैपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं
Read Time2 Minute, 28 Second