(आशीष शर्मा) पुरवा उन्नाव। तुसरौर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने किया आयोजन प्राप्त विवरण के अनुसार बीती रात तुसरौर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत यादव ने ग्राम सभा के ठूंठेश्वर बाबा प्रांगण में जवाबी कीर्तन का आयोजन किया जिसमें कानपुर की जानी-मानी कीर्तनकारा क्रांति माला और उरई जालौन की मशहूर कीर्तनकारा राखी आजाद के बीच आयोजन हुआ उससे पहले ठूंठेश्वर बाबा समिति के सभी सदस्यों का प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत यादव जी ने माला पहनाकर स्वागत किया और सभी को बारी-बारी से मंच पर बुलाकर सभी का आभार जताया और समिति के सभी सदस्यों ने भी माननीय प्रधान प्रतिनिधि श्रीकांत यादव जी को माला पहनाकर आभार जताया भाई श्रीकांत यादव जी ने वहां पर पहुंचे सभी पत्रकारों का मंच पर बुलाकर स्वागत किया एवं वहां पर उपस्थित होने के लिए आभार जताया इसके बाद जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हुआ टाश राखी आजाद ने जीता लेकिन क्रांति माला को पहले कीर्तन गाने के लिए बुलाया क्रांति माला जी ने सरस्वती वंदना के साथ कीर्तन की शुरुआत की और आए हुए सभी ग्राम क्षेत्रवासियों सभी पत्रकार भाइयों का आभार जताया रात भर दोनों कलाकारों ने क्षेत्रवासियों को खूब हंसाया एवं राजनीत से लेकर भक्ति रस में विभोर किया दोनों कलाकारों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला विजेता ट्राफी क्रांति माला को उनके विजयी होने पर दी गई राखी आजाद का भी सम्मान किया गया मंच के संचालन की दमदार प्रस्तुति समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक यादव ने किया कार्यक्रम में उपस्थित श्रीकांत यादव रविकांत यादव दीपक यादव प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर शिवपाल यादव अवधेश यादव विधानसभा अध्यक्ष छात्र सभा आलोक कुशवाहा पप्पू शिकारी टेंट हाउस धर्मेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य मनमोहन यादव वीर अहिर निर्माण सेना के प्रदेश सचिव अश्विनी यादव रामू यादव सरवन सविता कोटदार समिति के महासचिव कुशवाहा जी सहित हजारों की संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
क्रांति माला और राखी आजाद का जोरदार कीर्तन कार्यक्रम हुआ संपन्न
Read Time3 Minute, 12 Second