पीजीआई हस्पिटल में गार्डों की दिखी दबंगई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 17 Second

(हनीफ अंसारी) लखनऊ। दिनांक 1.11.2021 को एक्स आर्मी अशफाक खान अपने पत्नी राबिया खातून को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर सेकंड डोज वैक्सीन लगवाने के लिए दोपहर 2ः30 बजे एसजीपीजीआई पहुंचे तभी वहां पर एक्स आर्मी गार्ड जगदेव यादव वह धीरेंद्र कुमार सिंह व दो अन्य साथी मास ना लगाने पर टोकने पर एक्स आर्मी अशफाक खान ने कहा आपने भी तो नहीं लगाया है तभी गार्ड क्रोध में आ गए कहा आप कौन होते हो मुझे टोकने वाले और अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर एक्स आर्मी अशफाक खान वह पत्नी राबिया से धक्का-मुक्की करने लगे दोनों का हाथ पकड़ के गेट से बाहर धक्का मार के भगा दिया एक्स आर्मी अशफाक खान बार-बार निवेदन करते रहे कि मैं कमर का पेशेंट हूं मैं वेट लगाया हूं और मैं भी आपके विभाग का हूं लेकिन गार्ड पर एक जुनून सवार था कि नहीं लगवाने दूंगा निकलो भागो इसकी सूचना अशफाक खान 112 नंबर को दी पुलिस आई नोट की चली गई तब जाकर वरिष्ठ संवाददाता इरशाद खान को सूचना दी तब इरशाद खान दोनों को लेकर थाने गए वहां पर तहरीर लिखी गई।
तहरीर एसजीपीजीआई चैकी इंचार्ज को दे दी गई तब जाकर चैकी इंचार्ज एसजीपीजीआई संपादक इरशाद खान के साथ घटनास्थल पर गए मौका मुआयना किया टाइम ओवर हो जाने के कारण गार्ड घटनास्थल से चले गए थे इस आशा के साथ चैकी इंचार्ज ने भरोसा दिलाया कि कल मैं देखता हूं और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया पीड़िता को घर जाने के लिए कहा गया देखना है कि लखनऊ पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।

Next Post

मेमू पैसेंजर को लेकर हरौनी रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगो ने दिया धरना

स्थानीय […]
👉