कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए बीएड प्रवेश परीक्षा को निर्विन, नकलविहीन व शांति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ने दिये उचित दिशा निर्देश- एसपी-एडीएम
(चंद्रेश त्रिवेदी) रायबरेली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने लखनऊ से वर्चुअल के माध्यम से प्रदेश में 6 अगस्त 2021 को होने वाली प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2021 के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2021 दो पालियों में समस्त जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। जिसकी समुचित तैयारियां पूर्ण करलें।
परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण पुनः कर लें समस्त व्यवस्था पानी बिजली, सी0सी0टी0 कैमरा आदि व्यवस्थाओं दुरूस्त रख लें। कोई भी सेन्टर दागी न हो इसको देखते हुए प्रमाण पत्र भी शासन में उपलब्ध करावा दिया जाए। समस्त केन्द्रों पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2021 पूरी तरह से नकलविहीन, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक्स गेजेंट मोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स घड़ी, लेपटाप, केलकुलेटर आदि प्रतिबन्धित रहेगे। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकाल का पालन गाइड लाइन के अनुरूप सम्पूर्ण किया जाना जरूरी है। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला व प्रमुख सचिव शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा ने भी प्रवेश परीक्षा व अन्य परीक्षाओं के बारे में विस्तार से उचित दिशा निर्देश दिये।
इसी क्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभि लाष, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, डीडी सूचना प्रमोद कुमार डीआई ओएस कार्यालय के अधिकारी विभिन्न डिग्री कॉलेजों के नोडल आदि भी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष ने निर्देश दिये है कि कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए बीएड प्रवेश परीक्षा को निर्विघ्न, नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ने अन्य उचित दिशा निर्देश भी दिये।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि 6 अगस्त को जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2021 प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 05 बजे तक सकुशल सम्पन्न कराई जायेगी।
पुलिस सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा अन्य बन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिये गये।