(मनोज मौर्य) रायबरेली। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं कोरोना के प्रति जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना मंच टोली द्वारा गांव-गांव घर-घर में देखो रे देखो , मीना टोली आई रे।
स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा के प्रति अलख जगाई रे।। चार्ट पोस्टर पर संदेश के माध्यम से आम जनमानस को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ लेने एवं संचारी रोगों से बचने तथा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के संरक्षण में संचालित जनपद में मीना मंच सभी रचनात्मक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। जागरूकता अभियान में जहां एक तरफ मीना मंच की सुगम करता टीम जागरूकता अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ घर पर रहकर बालिकाएं जीवन कौशल विकास बढ़ाने के साथ-साथ आम जनमानस को जागरूक कर रही है।जनपद में मीना मंच के प्रभारी एस.एस पाण्डेय ने बताया कि मीना टोली मिशन शक्ति अभियान, कोरोना संक्रमण से बचाव, संचारी रोग से बचने, कोरोना वैक्सीन लगवाने, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाने एवं स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति लगातार मीना मंच पूरे जनपद में जागरूकता अभियान चला रहा है।
आज के अभियान टीम में सुगमकर्ता मोहिता पांडेय, मीना टोली सदस्य नंदिनी प्राथमिक विद्यालय बबुरीहा खेड़ा बछरावां, साफिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय मऊ डीह, शुभी मौर्या विनाश डीह, अवीना प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर अमावा द्वारा मास्क पहनने दूरी बनाने स्वच्छता अपनाने पर संदेश दिया गया। अवकाश के दिनों में घर पर रहकर सिलाई कढ़ाई बुनाई भी सीखा जा रहा है।
सुगमकर्ताओ के साथ-साथ मीना टोली भी जागरूकता अभियान में शामिल
Read Time2 Minute, 33 Second