व्यापार मंडल के तत्वाधान में रंगारंग कार्यक्रमो के साथ होली मिलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 18 Second

(राममिलन शर्मा)
लालगंज रायबरेली। व्या पार मंडल के तत्वाधान में रंगारंग कार्यक्रमो के साथ होली मिलन एवं सम्मान समा रोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेविका व कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी तथा विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पंकज मुरारका व नगर पंचा यत अध्यक्षा सरिता गुप्ता रहे।
कस्बे के बेंहटा चैराहा स्थित श्रीलगन उत्सव लान में आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य शुभा रम्भ गणेश वंदना के साथ हुआ जिसमें अंकुर म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारो ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
जिसके बाद धन्नीपुर की प्रसिद्व फाग टोली ने अपने गीतो व नगाड़े की धुन से सभी को होली के रंगो से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज मुरारका ने कहा कि होली मिलन एवं सम्मान समारोह में सभी व्यापारी एक साथ एकत्र होकर अपनी एकता का परिचय देते है। संगठन व्यापारी हितो के लिये हमेंशा संघर्ष करता रहा है। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न होने पर प्रशासन की ईंट से ईंट बजा दी जायेगी। उन्होने कहा कि लालगंज क्षेत्र के व्यापारी अपने को कभी भी अकेला न समझे पूरे जिले का संगठन व व्यापारी उनके साथ हर कदम पर खड़ा है। नगर अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने कहा कि होली जैसे पावन पर्व के अवसर पर व्यापारियों की यह भीड़ दर्शाती है कि अब कोई भी व्यापारी अकेला नही है।
व्यापार मंडल का प्रत्येक कार्यकर्ता व्यापारिक हितो के लिये आर-पार की लड़ाई लडे़गा। कार्यक्रम के पश्चात् लोगो ने लजीज व्यजंनो का लुत्फ लिया।
अध्यक्षता बैजनाथ विश्व कर्मा ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक नेता आशीष प्रताप ंिसह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी अनिल गुप्ता, सूर्य प्रताप सिंह, युवा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, करूणा शंकर यादव, सौरभ सिंह, अभिनव सोनी, अखिलेश सिंह, आलोक गुप्ता, मनोज प्रताप सिंह, अभिषेक सोनी, विजय सोनकर, गुफरान, रामू प्रजा पति, सचिन सिंह, रमेश कौशल, आयुष कौशल, कासिफ खान, मो0 मोईन, सुरेश कुमार, रवी राय, अमन सोनी आदि का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर प्रो0 अरूण कुमार सिंह, अवनेंद्र सिंह, सुरेश आचार्या, राजेश फौजी, राम प्रताप सिंह, विनय भदौरिया, सनद द्विवेदी, पवन सिंह, अव द्देष सिंह, पंकज सोनी, विजय सोनकर, ज्ञानप्रकाश शुक्ला, डा0 सलीम, सर्वेश गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, मो0 अमीन समेंत भारी संख्या में अपने कार्यो व सफलता से क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले डा0 पुंड रीक गुप्ता, डा0 आफताब हसन, देवकुमार सोनी, तुषार अग्रहरि, सुष्मिता मौर्य, सत पाल सिंह पालू, माॅ पार्वती सेवा समिति के सदस्यो को व्यापार मंडल व फाउन्डेशन ने अंगवस्त्र व प्रतीक चिंह भेंटकर सम्मानित किया गया।

Next Post

लालगंज के जाम से व्यापारी त्रस्त, अधिकारी जनप्रतिनिधि मस्त

(राममिलन […]
👉