जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 25 Second

(परसन राठौर) सक्ती। बाराद्वार क्षेत्र अंतर्गत संचालित क्रेशर श्री गुरु मिनरल एवं चुनाव भट्ठा सिंह केसर डोलो माइट माइंस बालाजी मिनरल एवं डीएमसी क्रेशर बंटी गोयल क्रेशर संचालित है जिसके खिलाफ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने 03/07/2019 मे लगातार 10 दिवस आमरण अनशन भी किया गया था शासन प्रशासन द्वारा मौखिक आश्वासन देकर गुमराह किया गया आमरण अनशन समाप्त होने पर आंदोलनकारियों को गैर जमानती धाराओं का प्रयोग करते हुए जेल भी निरुद्ध किया गया लेकिन भारत के सर्वोच्च न्याय पालिका के द्वारा जमानत मिलने के बाद पुनः शासन प्रशासन के ध्यान को आकर्षित करने के लिए 22/ 11/2019 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिस पर पुनः आश्वासन ही मिला 05/11/2020 को सक्ती अनुविभागीय अधिकारी बी एस मरकाम को पुनः ज्ञापन दिया गया लेकिन आज 26 माह बीत जाने के बाद भी पता नहीं शासन प्रशासन किस कुंभकरणी नींद में सोई है कब नींद खुलेगी यह तो पता नहीं है आज पुनः सक्ती अनुविभागीय अधिकारी सुश्री रेना जमील को ज्ञापन के माध्यम से पुनः एक बार फिर से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया साथ ही साथ जनपद पंचायत शक्ति मे जनपद सी ई ओ द्वारा जांच के नाम पर खाली आश्वासन दिया जा रहा है जिसके चलते जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रभारी अर्जुन राठौर ने विगत 7 माह पूर्व 14 वित्त 2019-20 के जांच के लिए अनेकों बार ज्ञापन दे चुके हैं और जनपद पंचायत शक्ति के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में सभी पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुकी है लेकिन अभी तक बहुत सारे पंचायतो में स्वयं के निर्माण कराया गया शौचालय की राशि अप्राप्त है एवं निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कराया गया शौचालय अपूर्ण है जिसके लिए नव पदस्थ अनु विभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रैना जमील ने कहा दोषियों पर जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है ज्ञापन सौपते हुए शक्ति विधानसभा के पूर्व प्रभारी अर्जुन राठौर, युवा विंग के सक्रिय सदस्य अर्जुन साहू, ठंङाराम सिदार, रामेश्वर, दिनेश साहू, सुनील चैहान, राहुल साहू, संतोष पटेल, नंदलाल चैहान, भागवत पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

जू0हा0स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अनुराग कुमार मिश्र का किया भव्य स्वागत

(प्रदीप […]
👉