प्रेम वर्मा (संवाददाता) उन्नाव। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीकाकरण के दौरान नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। लोगों की खचाखच भीड़ के सामने दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का फार्मूला देने वाला स्वास्थ्य विभाग खुद लाचार दिखाई दिया।
कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा में जमकर भीड़ उमड़ पड़ी और टीका समाप्त हो जाने से लोग मायूस दिखे। पर्याप्त मात्रा में टीका न उपलब्ध होने के कारण सरकार व स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध लोगों में रोष दिखा। वैश्विक महामारी के बचाव के लिए संपूर्ण देश में कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं और सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन अवश्य किया जाए परंतु इसका विपरीत प्रभाव आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा में देखने को मिला। कोरोना वायरस बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा थाना लेकिन अधिकतर लोगों के मुंह में मास्क नहीं देखा गया और न ही टीका लगवाने के लिए दो गज की दूरी देखी गई। विडम्बना यह है कि जहां देश के प्रधानमंत्री ने लोगों को जागरूक करने के लिए नये नये स्लोगन सुनाए लेकिन आम जनता उसका पालन करते हुए नहीं दिख रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इतनी भीड़ एकत्र होने पर कोई समुचित व्यवस्था न करना एक प्रश्न चिह्न खड़ा करता है। वहीं दूसरी ओर नगर के विभिन्न वार्डों में भी कैम्प लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
टीकाकरण के दौरान नियमों की जमकर उड़ाई धज्जियां
Read Time2 Minute, 19 Second