बकरा ईद पर्व को लेकर AIMIM ने शासन-प्रशासन से कुर्बानी की मांग को लेकर 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 54 Second

प्रयागराज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में ईद उल अज़हा के पवित्र पर्व पर प्रशासन से अपेक्षा करते हुए 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कुर्बानी के शुभ अवसर पर गैर प्रतिबंधित जानवरों को शहर एवं देहात से लाने ले जाने मे किसी तरह की कोई बाघा ना होने पाए। विगत वर्षों की भांति इस साल भी कुर्बानी हेतु स्लॉटर हाउस को 3 दिनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खोला जाए जिससे महामारी काल में शहर को स्वच्छ रखा जा सके। त्यौहार को मद्दे नजर रखते हुए शहर में इकट्ठा् कूड़े के ढेरों को हटाया जाए और नालियों में चूने का छिड़काव किया जाए । पार्टी प्रवक्ता अफ़सर महमूद ने प्रशासन से आपसी सौहार्द एवं पुलिस को चुस्त-दुरुस्त रखने की प्रशासन के कामों में सहयोग और आपसी भाईचारा बनाए रखने की मांग की गई । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अफसर महमूद मुजीब उर रहमान एडवोकेट्स इफ्तेखार अहमद मंदर जीशान रहमानी फजल फाकरी मोहम्मद तारिक अंसारी मोहम्मद अली मोहम्मद आफताब रईस अहमद जीशान आज़मी शमी अब्बास प्रेमचंद कमला यादव मोहम्मद जैद मोहम्मद खुर्शीद राम सजीवन निषाद अयाज खान आदि लोग मौजूद रहें।

Next Post

झोला छाप डाक्टर बेच रहा है गर्भपात की प्रतिबंधित दवा

(शमशाद […]
👉