प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर राज्य चार पहिया लग्जरी वाहन चोरी के 5 अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 10 Second

(मो0 रिजवान) प्रयागराज 18 जुलाई। प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर राज्य चार पहिया लग्जरी वाहन चोर गैंग के सदस्य व 25 रू0 25000 के पुरस्कार घोषित दो अभियुक्त व कुल पांच अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 6 चार पहिया वाहन जिसमे (एक फार्च्यूनर 5 स्कार्पियो बरामद)।
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के क्रम में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में एसओजी नार कोटिक्स/जनपदीय/ गंगापार टीम के साथ साथ प्रभारी संजय कुमार सिंह सर्विलांस टीम द्वारा जनपद में हुई वाहन चोरी के संबंध में अभी सूचना एकत्र की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की लग्जरी गाड़ियों को चोरी करने वाले बैंक सदस्य 2 वाहनों में दिल्ली चैराहे के पास खड़े होकर किसी घटना को प्रेरित करने की योजना तथा वाहन खरीद फरोख्त की बात कर रहे हैं इस सूचना पर सभी लोग मुखबिर से बताए स्थान पर घेराबंदी कर मय वाहन के साथ 5 संदिग्धों को पकड़ लिया गया।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान आवेदक द्वारा बताया गया कि हमारा गैंग अंतर राष्ट्रीय स्तर पर लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता है तथा जनपद प्रयागराज में विगत कई दिनों हुई चार पहिया वाहनों की चोरी की घटना को इस गैंग द्वारा अंजाम दिया गया है तथा परेड ग्राउंड संगम क्षेत्र अंतर्गत लोहे की चकर प्लेट के पास आड़ में चोरी की चार गाड़ियां खड़ी की गई है। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस बल द्वारा उक्त वाहन को बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण मुख्य रूप से बिहार राज्य के गोपालगंज व सिवान जनपद अलग- अलग थानों के अभियुक्त गण रहे- रामु उर्फ राजकुमार जनपद गोपालगंज, मोहम्मद साद, प्रेम कुमार कुशवाहा, मोहम्मद मैनुद्दीन, सुनीत कुणाल। पकड़े गए अभि युक्तगणों के खिलाफ पुराने आपराधिक इतिहास को देखते हुए विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

Next Post

गर्भपात की प्रतिबंधित दवा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा मेडिकल स्टोर संचालक

(शमशाद […]
👉