(शमशाद सिद्दीकी) हापुड़। जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालाबाजारियों पर छै। यानी रासुका लगाकर नकेल कसने में लगे हुए है। तो वही दूसरी तरफ मेडिकल स्टोर संचालक बिना खौफ के अपना पैर पसार रहे है। मामला हापुड़ जनपद के मोदीनगर रोड के लविशा मेडिकल स्टोर का प्रकाश में आया है। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे संचा लक नरेन्द्र बिना डाक्टर की सलाह के गर्भपात की दवा देता नजर आ रहा है। दवा की डत्च् 385त्र00 की जगह 400रु में बेच रहा है। साथ ही ग्राहक को दोबारा आने की जरूरत नहीं पड़ेगी ये भी बोल रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि संचालक ने ग्राहक से 400रु लेकर बिना जीएसटी बिल के रफा-दफा कर दिया। जब इस बारे में ड्रग इंस्पेक्टर लव-कुश से बात हुई तो संचालक के खिलाफ जाँच कर दंडनीय करवाई करने की बात कही।
गर्भपात की प्रतिबंधित दवा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा मेडिकल स्टोर संचालक
Read Time1 Minute, 19 Second