(नन्द कुमार कस्यप) बहराइच। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक लागत की भवन निर्माण कार्यो की संस्थावार समीक्षा करते हुए कतिपय परियोजनाओं की धीमी प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्यो में तेजी लाकर निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ कार्यो को समय से पूरा किया जाय।
उन्होंने कार्यदायी संस्था ओं को यह भी निर्देश दिया कि पूर्ण परियोजनाओं को तत्काल सम्बन्धित प्रशास कीय विभाग को हस्तगत कराये ताकि भवन का अपेक्षित संचालन सुनिश्चित कराया जा सके। इसके अलावा जिन परियोजनाओं में बजट की आवश्यकता हो सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग द्वारा अवशेष बजट की नियमानु सार शासन को मांग पत्र प्रेषित किया जाय। सभी प्रशा सकीय विभाग व कार्यदायी संस्था के अभियन्ता प्रगति की निरन्तरता एवं मानक के अनुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत सतत अनुश्रवण करते रहें।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (प्रा0ख0) आर.के. राम, डीएसटीओ अर्चना सिंह, सहित प्रशासकीय विभागों के अधिकारी, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा
Read Time2 Minute, 6 Second