राज्यपाल के रूप में मंगूभाई पटेल ने गुरुवार को शपथ ग्रहण की। प्रदेश के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई। गुजरात के पूर्व मंत्री मंगूभाई छगनभाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को नया राज्यपाल नियुक्त किया था। मंगूभाई गुजरात के नवसारी से 6 बार विधायक रह चुके हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में मंगूभाई पटेल ने गुरुवार को शपथ ग्रहण की। प्रदेश के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे।
बता दें कि कोरोना काल के चलते कार्यक्रम में 100 लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे। राजभवन के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था, बगैर आमंत्रण पत्र के किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी
वहीं पहले गुजरात के पूर्व मंत्री मंगूभाई छगनभाई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को नया राज्यपाल नियुक्त किया था। मंगूभाई गुजरात के नवसारी से 6 बार विधायक रह चुके हैं। इसके साथ गुजरात की मोदी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं।