जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित हुआ जागरुकता शिविर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 44 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लख नऊ तथा जनपद न्याया द्दीश ध् अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अनुपम शौर्य अपर जिला जजध्सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार, राय बरेली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जजध्सचिव द्वारा जिला कारागार में महिला हेतु नवनिर्मित पाकशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध महिला बन्दियों को सिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाणपत्र वितरित किये गये। जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों हेतु उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया गया। निरीक्षण दौरान सचिव द्वारा बन्दियों से उनके मुकदमें में पैरवी के सम्बन्ध में अधिवक्ता की उपलब्धता के बाबत जान कारी ली गयी। निरीक्षण के पश्चात बन्दियों को विधिक रुप से जागरुक करने हेतु विधिक जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित बन्दियों को उनके विधिक अधिकार बताये गये तथा यह भी बताया गया कि जिन बन्दियों को निःशुल्क अधि वक्ता की आवश्यकता हो वह जेल में स्थित लीगल ऐड क्ली निक के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है।
निरीक्षण दौरान व विद्दिक जागरुकता कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह, जेलर हिमाशुँ रौतेला, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जयसिंह यादव व उपकारापाल कंचनलता, सुमैया परवीन, धर्मपाल सिंह व कौशल विकास संस्थान जिला कौशल प्रबन्धक राजीव सिंह व जिला कार्यक्रम प्रबन् धक दिनेश पाल, तृप्ती सिंह व सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षिका परवीन बानो उपस्थित रही।

Next Post

इंडोगल्फ फर्टिलाइजर द्वारा लिया गया 60 क्षय रोगियों को गोद

(राममिलन […]
👉
preload imagepreload image