एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी
गोंदिया। वैश्विक स्तर पर पूरी दुनियाँ की नजरें 06 नवंबर पर लगी हुई थी कि 538 इलेक्टोरल सीटों में से ट्रंप या हैरिस किसकी जीत होगी क्योंकि ऐसा माना जा ता है कि उससे ही दुनियाँ की दशा और दिशा तय हो गी हालांकि कांटे की टक्कर थी, परंतु ट्रंप को 50 राज्यों की 538 सीटों में से 295 व कमला हैरिस को 226 सी टें मिली जबकि बहुमत के लिए 270 सीटें है। हालांकि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा उससे करीब-करीब हर देश को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से फर्क पड़ता है,अमेरिका के आंतरिक मामलों, नीतियों में तो फर्क पड़ता ही है, परंतु विशेष रूप से पूरी दुनियाँ के देशों पर भी फर्क पड़ता है अब जबकि ट्रंप आ गए हैं, तो स्वाभाविक रूप से भारत पर बहुत ही सकारात्मक रूप से अच्छा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि विशेष रूप से अमेरिका और भारत कीविचारधारा मिलती -जुलती है, जिसका सटीक उदाहरण ट्रंप ने दीपावली के समय अपने बयान में बांग्ला देश में हिंदुओं ईसाइयों सहि त अल्पसंख्यकों पर हो रही बर्बर हिंसा लूट की सख्त निंदा की थी, व कहा था कि उसके शासन आने पर इसपर नियंत्रण होगा, जबकि हैरिस व बाइडेन ने इस मुद्दे पर चु पी सादी थी, कुछ बयांन नहीं आया था, जिसका इशारा दोनों की चुपी पर ट्रंप ने भी तंज कसा था। चूँकि ट्रंप जीत गए हैं, अब बांग्लादेश में हड़कंप मचा हुआ है वहीं केयरटेकर मोहम्मद यूनुस ट्रंप के विरोधी माने जाते हैं अब पड़ोसी मुल्क पाक और विस्तारवादी देश चीन पर भी लगाम कसी जा सकती है, क्योंकि भारतीय पीएम अमेरि का राष्ट्रपति की दोस्ती है प्यार है, इसीलिए ही भारत के पढ़ोसी बहुत परेशान हो रहे हैं, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं ईसा इयों सहित अल्पसंख्यकों की बर्बर हिंसा लूट की सख्त निंदा की थी इसलिए आज हम मीडिया में उपलब्ध जान कारी के सहयोग से इस आ र्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे, ट्रंप की जीत का आ गाज इन देशों में मचा हड़ कंप, नए साल में कई बदलाव दिखने की संभावना। साथियों बात अगर हम ट्रंप की जीत से भारत के पढ़ोसियों में हड़ कंप मचने की करें तो दर असल, ट्रंप की जीत से हमारे पड़ोसी देश परेशान हैं,यानें जो हमें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, उन की हालत ट्रंप के आने से ख राब होनी तय है। पहला पड़ोसी पाकिस्तान है, आतंक से उसकी पक्की दोस्ती हैं, वर्तमान राष्ट्रपति उसपर मेहर बान थे। अमेरिका सख्ती कम कर रहा था,लेकिन ट्रंप के साथ ऐसा नहीं है,क्योंकि साल 2016 में जब ट्रंप राष्ट्र पति बने थे तो उन्होंने पाकि स्तान को आतंकवाद पर खूब लताड़ा था,उसे अमेरिका से मिलने वाली सहायता भी रोक दी थी। पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है, तो उसके लिए जेब खाली में आटा गीला वाली हालत है। अब बात हमारे सबसे बड़े पड़ोसी चीन की एलएसी पर 5 साल तक वो हमें आंख दिखाता रहा। लेकिन जो बाइडेन के मुंह से एक बार भी उसके लिए कुछ नहीं नि कला, जिस चीन ने सारे सम झौते तोड़कर भारत से रिश्ते खराब किए, उसे लेकर जो बाइडेन चुप रहे। एक तरह से उसे मनमानी करने का मौका दिया। लेकिन ट्रंप के साथ ऐसा नहीं है, वो टैरिफ लगाकर चीन को आर्थिक चो ट पहुंचाने की सौगंध खाकर राष्ट्रपति बने हैं। 2016 में भी उन्होंने चीन के साथ ट्रेड वाॅर छेड़ी थी। चीन के होश ठि काने लगा दिए थे। हांलाकि अमेरिका को भी नुकसान हुआ लेकिन ट्रंप टस से मस नहीं हुए, और इस बार भी ऐसा होगा। अब अगर चीन ने कुछ ऐसा वैसा किया तो ट्रंप भारत का खुलकर मजबूती के साथ साथ दे सकते हैं। हमारा ती सरा पड़ोसी बांग्लादेश है, जिसकी सेना शेख हसीना का तख्तापलट कर चुकी है, इसके पीछे अमेरिका बताया जा रहा है। अमेरिका के दम पर ही बांग्लादेश भारत को पिछले कुछ दिनों से आंख दि खा रहा था लेकिन ट्रंप बांग्ला देश के होश ठिकाने लगाएंगे।
वो पहले ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खि लाफ कार्रवाई करने का वादा कर चुके हैं।
साथियों बात अगर हम बांग्लादेश में हिंदू ईसाइयों सहित अल्पसंख्यकों पर हो रहे बर्बर हिंसा लूट पर ट्रंप की सख्त टिप्पणी की करें तो, बता दें कि 5 अगस्त को बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गईं थी। इससे उनका 15 साल का शासन खत्म हो गया था। उनकी सरकार के खिलाफ छात्रों का विरो ध प्रदर्शन काफी बढ़ गया था। इसके बाद से देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को हिंसा का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं उनके मंदिरों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। दरअसल, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू डरे हुए हैं, और ये डर इसलिए है क्योंकि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार में खुद को ताकतव र महसूस कर रहे मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन अल्पसंख्य क हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्ला देश में हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों पर बर्बर हिंसा और लूट की सख्त निंदा की है, साथ ही कहा है कि कमला हैरिस और जो बाइडेन ने पूरी दुनियाँ और अमेरिका में हिंदुओं को नजर अंदाज किया है जो कि ट्रंप कभी नहीं करेंगे, वे अमेरिकन हिंदुओं समेत पूरे विश्व में हिंदुओं की रक्षा करेंगे। ट्रंप के इस बयान को लेकर इस्काॅन ने भी ता रीफ की है और धन्यवाद दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे मित्र पीएम मोदी के साथ अपनी महान साझे दारी को भी मजबूत करेंगे। साथ ही, सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि रोशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा।दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए भी डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटि क पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन पर अमेरिका और दुनियाभर के हिंदुओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया, उन्होंने प हली बार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का जिक्र किया और भारतीय पीएम को अपना अच्छा मित्र बताया, ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश पूरी तरह से अराजकता की स्थि ति में है। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, मैं हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हमला किया गया और लूटपाट की जा रही है। बांग्ला देश में पूरी तरह से अराज कता की स्थिति है।
साथियों बात अगर हम बांग्लादेश के कार्यवाहक के यरटेकर के ट्रंप विरोधी होने की करें तो, डोनाल्ड ट्रंप को मोहम्मद यूनुस का विरोधी माना जाता है। वह घोषित तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक हैं। कई राष्ट्रपति चुनावों के दौरान उन्होंने डेमो क्रेटिक पार्टी के लिए कैंपेन किया है और चुनावी चंदें भी दिए हैं। कहा तो यहां तक जाता है कि उनकी इसी काम के पारितोषिक के रूप में ओ बामा प्रशासन ने उन्हें अर्थशा स्त्र का नोबेल पुरस्कार दिल वाने के लिए लाॅबिंग की थी। इसके अलावा हाल में बांग्ला देश में हुए विद्रोह के दौरान भी अमेरिका ने ही मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया नियुक्त करवाया था। इसकी पुष्टि मोहम्मद यूनुस के अमेरिका दौरे पर भी हुई थी। खुद यूनुस ने स्वीकार किया था कि बांग्ला देश में हुआ विद्रोह पूरी तर ह वहां पर प्लान किया गया था। जब 2016 में ट्रंप नए- नए अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे, तब एक बांग्लादेशी प्रतिनि धिमंडल वॉशिंगटन डीसी में उनसे मुलाकात करने पहुंचा था। इस डेलीगेशन में कुछ डेप्लोमेट, प्रमुख बांग्लादेशी नागरिक और कुछ सरकारी अधिकारी शामिल थे। जब प्रतिनिधिमंडल ने ट्रंप से मुला कात की, तब उन्होंने एक ऐसा सवाल पूछा, जिससे सब लोग हैरान रह गए। उन्होंने प्रतिनि धिमंडल के साथ आॅफिशियल इंट्रोडक्शन से पहले ही यूनुस को लेकर पूछा कि वो ढाका का माइक्रो फाइनेंसर कहां है? डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा था,मैंने सुना है कि उन्होंने मुझे इलेक्शन में हारते देख ने के लिए डोनेशन दिया था। यूनुस उस दौरान ढाका में स्थित ग्रामीण बैंक के हेड हुआ करते थे। ये बांग्लादेश का माइक्रो-फाइनेंस स्पेश लाइज्ड कम्युनिटी डेवलपमेंट बैंक है। माइक्रो फाइनेंसिंग में अच्छा काम करने के लिए यूनुस को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बांग्लादेशी डेलीगे शन में शामिल एक अधिकारी ने उस दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि ट्रंप, यूनुस और उनकी संस्थाओं पर भड़के हुए थे।
अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि ट्रंप की जीत का आगाज-इन देशों में मचा हड़ कंप-नए साल में कई बदलाव दिखने की संभावना। डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों सहित अल्पसंख्य कों पर बर्बर हिंसा लूट की सख्ती निंदा की थी। ट्रंप की जीत से दुनियाँ में, खासकर एशिया में भारत का दबदबा बढ़ेगा, स्थिति मजबूत होगी।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत से दुनियाँ में, खासकर एशिया में भारत का दबदबा बढ़ेगा, स्थिति मजबूत होगी
Read Time13 Minute, 1 Second