जिला स्तरीय उद्योग बंधु व एमओयू क्रियान्वन इकाई की बैठक सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 40 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस अवसर पर विगत बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुई कार्यवाही की जानकारी मुख्य विकास अद्दि कारी ने ली।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र अमावां एवं सुल्तानपुर रोड में सड़कों व नलियों की साफ- सफाई के सम्बंध में उनकी समस्या को सुनते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने ईओ नगरपालिका से इस संबंध में अब तक हुई कार्यवाही की प्रगति जानी।
इस संबंध में ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह ने बताया कि सड़कों को गड्डा मुक्त कराया जा रहा है। अन्य लंबित कार्य शीघ्र पूरा करा लिया जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र प्रथम में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे सड़कों, नालो एवं अतिक्रमण समस्या के सम्बंध में परि योजना प्रबंधक एन0एच0ए0 आई0 ने बताया कि वर्तमान में झाड़ियों की कटाई के साथ अतिक्रमण हटाया जा रहा है व अन्य समस्याओ का निरा करण किया जा रहा है। यूपी सीडा लखनऊ, अधिशाषी अभि यंता, विद्युत वितरण खंड ने बताया कि औद्योगिक आस् थान सलोन में लगभग 300 मी0 तक 11000 के0वी0 विद्युत लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभि यंता विद्युत को निर्देश दिए कि हैंडओवर की कार्रवाई करते हुए अवगत कराया जाए।
औद्योगिक आस्थान सलोन एवं आई. आई.ए. द्वारा एनएच 330ए पर ड्रेनेज से पानी जल निकासी हेतु नली निर्माण पर विचार करते हुए मुख्य विकास अद्दि कारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया की स्थलीय निरीक्षण कर समस्या के संबंद्द में ठोस विकल्प सुझाये ताकि समस्या का समाधान हो सके।
बैठक में उद्योग बंधुओ ने औद्योगिक आस्थान सलोन में भूखंडो के शीघ्र आवंटन करने की मांग की जिससे छोटे उद्यमियों को भी उद्योग लगाने का अवसर मिल सके। औद्योगिक क्षेत्र सलोन के रास्ते की चैड़ीकरण हेतु भूमि के विनिमय कराये जाने के संबंध में भी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय ऋण योजनाओ की समीक्षा करते हुए एक जनपद एक उत् पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग, ईओ नगर पालिका परिषद स्वर्ण सिंह तथा जनपद के सभी उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Next Post

E-PAPER 31 OCTOBER 2024

CLICK […]
👉