Read Time1 Minute, 6 Second
(मो0 रिजवान) वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में सेना नायक डा0 राजी व नारायण मिश्र, आई पीएस ने अपने आवास पर जवानों के साथ जमकर होली खेली। सेना नायक के साथ साथ सभी जवानों ने एक दूसरे को रंग में सराबोर कर दिया। खुशनमा माहौल के बीच सभी एक दूसरे को गले लग कर बधाई दी। पीएसी बैंड की सुमधुर धुन पर सभी जवानों ने थिरकियां भी लगाई। जवानों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर सेना नायक आवास पर जम कर होली का पर्व मनाया। सेना नायक डा. मिश्र ने सभी जवानों को इस रंगोत्सव पर शुभकामनाएं दीं। होली के इस उत्सव में वाहिनी के सभी अधिकारी एवं जवान सम्मिलित हुए। पकवानों गुजिया, चिप्स, पापड़, छोले एवं ठंडाई का सभी ने लुफ्त उठाया।