RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time8 Minute, 12 Second

4 जून लोक सभा निर्वाचन कि मतगणना हेतु काउंटिंग पार्टियों की ट्रेनिंग हुईं संपन्न
(सन्तोष उपाध्याय)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार को केके सी डिग्री कालेज में जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार के द्वारा आगामी 04 जून को होने वाली लोक सभा निर्वाचन कि मतग णना हेतु काउंटिंग पार्टियों की ट्रेनिंग सम्पन्न कराई गई। ट्रेनिंग में मुख्य विकास अधि कारी श्री अजय जैन, अपर जिलाधिकारी भू0आ0 2, बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य विभगीय अधिकारी उप स्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की आप लोगो का प्रथम प्रशिक्षण आज पूरा हो गया है। सभी काउंटिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण आगामी 3 जून 2024 को इंदि रागंधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में अपराह्न 1 बजे से प्रारंभ होगा। उक्त के बाद दिनांक 04 जून को प्रातः 05 बजे से मतगणना कार्मिकों को उनकी टेबल संख्या संबं धित जानकारी ैडै के मा ध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी।
जिला निर्वाचन अद्दि कारी द्वारा निर्देश दिए गए की सभी कार्मिक प्रातः 6 बजे रमाबाई स्थल पहुंच कर 7ः30 बजे तक अपनी टेबल पर स्थान ग्रहण करना सुनिश्चित करे। जिला निर्वाचन अधिका री द्वारा मतगणना कर्मियों को निमन्वत दिशा निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिका री द्वारा बताया गया कि 04 जून की सुबह 6 बजे सभी काउंटिंग पार्टियों को रमाबाई स्थल पहुचना अनिवार्य है। जिनकी ड्यूटी लखनऊ लोक सभा मे लगी है वो लखनऊ लोक सभा के गेट से और जिनकी ड्यूटी मोहनलालगंज लोक सभा मे लगी है वो मोहन लालगंज लोक सभा के गेट से प्रेवश करेगे, कोई भी मत गणना कर्मी मोबाईल या ऐसी कोई इलेक्ट्रानिक डिवाईस को अपने साथ अंदर नही ले सकेंगे। जिला निर्वाचन अद्दि कारी द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम अपनी नियुक्ति पत्र के अनुसार निर्धारित लोकसभा, विधानसभा एवं टेबल के आवं टन के आधार पर स्थान ग्रहण करे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहेंगे जो गणना की समस्त गतिविधि यों का पर्यवेक्षण समस्त गतिवि धियों का पर्यवेक्षण करेंगे।
मतगणना प्रारंभ होने पर विभिन्न चक्रों में मशीनें प्राप्त होगी प्राप्त होगी। मशीन प्राप्त होने पर यह सुनिश्चित कर ले की चक्र के अनुसार निद्र्दा रित मशीन ही उन्हें प्राप्त हुई है अथवा नही। कैरिंग केस पर लगे एड्रेस का मिलान 17ब में उल्लेखित बूथ से कर लें एवं मतगणना एजेंट को भी घोषित करे की मशीन किस बूथ की है। कैरिंग केस से कंट्रोल यूनिट को निकाले और उसमें निम्न तथ्यों को प्रदर्शित करें और स्वयं भी चेक करें-
क) कंट्रोल यूनिट का क्रमांक तथा एड्रेस्ड टैग निद्र्दा रित बूथ के अनुसार है।
ख) कंट्रोल यूनिट की पिंक पेपर सील एवं स्ट्रिप सील एवं ग्रीन पेपर सील सुरक्षित है ऑल ग्रीन पेपर सील का क्रमांक प्ररूप 17 ग में वर्णित क्रमांक के अनुसार है।
ग) स्ट्रिप सील को सावद्दा नीपूर्वक इस तरह से कटे की ग्रीन पेपर सील का क्रमांक सुरक्षित रहे। का रिजल्ट सेक्शन के एड्रेस टैग सील को खोल कर रिजल्ट सेक्शन कवर को ऊपर की ओर उठाकर खोलें और क्लोज बटन के साथ लगे हुए स्पेशल टैग से भी बूथ का मिलान एवं सील की जांच करें की जांच करें। उपर्युक्त जांच बिंदुओं में में यदि किसी भी प्रकार की कमी हो तो आर ओ को इस की सूचना तत्काल दे।
तत्पश्चात मशीन का स्विच आन करें उसके डिस्प्ले प्रोसेस को पूरा होने दे। ग्रीन पेपर सील एवं स्पेशल टैग को बिना निकाले रिजल्ट बटन को दबाए। रिजल्ट बटन को दबाने के उपरांत मशीन के डिस्प्ले यूनिट पर सर्वप्रथम कुल वोट प्रदर्शित होगा, तदोपरान्त क्रमशः उम्मीवारों के क्रमांक के अनुसार वोट की संख्या प्रदर्शित होगी। कन्ट्रोल यूनिट में प्रदर्शन के अनुसार तत्काल सावधानी पूर्वक कुल वोट एवं उम्मीदवारों को प्राप्त मतों को मतगणना पर्यवेक्षक के द्वारा के तेज स्वर में पढ़ा जाएगा, ताकि उसे मतगणना सहायक एवं मतगणना एजेंट आसानी से सुन सके। तदनुसार प्राप्त मतों को मतगणना सहायक द्वारा निर्धारित प्रपत्र 17 ग के भाग 2 पर पर उल्लेखित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डिस्प्ले पर प्रदर्शन के अनुसार ही मतगणना पर्यवे क्षक द्वारा पढ़ने एवं मतगणना सहायक द्वारा लिखने का क्रम निरंतर बना रहे ताकि किसी तरह का कोई संदेह उत्पन्न ना हो हो। सावधानी बरतें की डिस्प्ले यूनिट का प्रदर्शन इस तरह से हो कि उसे मत गणना एजेंट तथा माइक्रो आब् जर्वर भी आसानी से देख सके। सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया इसी क्रम के अनुसार चलती रहेगी। अंत मे प्रपत्र 17ग भाग 2 की समस्त द्वितीय प्रति को लिफाफे में डाल कर मतगणना पर्यवे क्षक द्वारा लिफाफे के ऊपर टेबल संख्या, कुल राउंड संख्या तथा अपना नाम व पदनाम अंकित करने के उपरांत व्यक्ति गत रूप से आर0ओ0/ए0 आर0ओ0 को मतगणना समा पन के उपरांत उपलब्ध करा एंगे। उक्त के बाद जिला निर्वा चन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही म्ज्च्ठै मत पत्रों की स्कैनिंग के प्रशि क्षण में भी प्रतिभाग लिया गया। जिला निर्वाचन अधि कारी द्वारा कार्मिकों से संवाद करते हुए म्ज्च्ठै मत पत्रों को स्कैनिंग करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के बाद दिनांक 03 जून को रमाबाई स्थल पर प्रातः 7ः30 बजे म्ज्च्ठै मत पत्रों को स्कैनिंग करने की प्रक्रिया ड्राय रन कराया जाएगा।

Next Post

E-PAPER 31 MAY 2024

CLICK […]
👉