Suniel Shetty ने Shehnaaz Gill को बताया Brand, एक्टिंग करियर के साथ बिजनेस संभालने पर किए चौकाने वाले खुलासे

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 27 Second

Mar 26, 2023
सुनील शेट्टी ने एक बिजनेसमैन के तौर पर शहनाज गिल को एक एडवाइस भी दी। उन्होंने अभिनेत्री से कहा कि आप कभी बिजनेस मत करना। आप अपने आप में एक ब्रांड बन गयी हैं। इसलिए जिन लोगों को बिजनेस की अच्छी जानकारी हो उनसे जुड़ों।

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हंटर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता की डेब्यू वेब सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हो चुकी हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। इन सब के बीच सुनील अपनी इसी वेब सीरीज का प्रमोशन करने शहनाज गिल के टॉक शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ पर पहुंचे। शो पर अभिनेता अपनी वेब सीरीज, एक्टिंग करियर और अपने बिजनेस के बारे में खुलकर बातचीत करते नजर आए। सोशल मीडिया यूजर्स को सुनील शेट्टी और शहनाज गिल की ये मजेदार और सीरियस बातचीत काफी पसंद आ रही है।
एक्टिंग करियर को लेकर इनसिक्योर थे
सुनील शेट्टी एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। आपको बता दें कि अभिनेता कई होटल और कैफे के मालिक हैं। इसके अलावा उनका पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट नाम का एक प्रोडक्शन हाउस भी है। सुनील ने शहनाज से अपने बिजनेस के बारे में बात की। उन्होंने अभिनेत्री को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की वजह बताते हुए कहा, ‘मैं बिजनेसमैन था ही मैं। मैंने होटल मैनेजमेंट की थी। जब मैं वहां से निकला तो पिता जी ने कहा कि एक जिंदगी है कोशिश कर लो, मेरी फिल्म चल गयी। लेकिन क्रिटिक्स मे मेरी बैंड बजा दी, कहा कि इसको एक्टिंग नहीं आती। इसलिए मेरे अंदर ये डर बैठ गया था कि ये करियर रहेगा या कितने वक्त तक रहेगा। इसलिए मैंने कभी अपने बिजनेस को कभी छोड़ा ही नहीं। आपको मेंटली कहीं न कहीं शामिल होना और फाइनेंशियली सिक्योर रहना बहुत जरूरी है।’
शहनाज गिल एक ब्रांड बन गयी है
सुनील शेट्टी ने एक बिजनेसमैन के तौर पर शहनाज गिल को एक एडवाइस भी दी। उन्होंने अभिनेत्री से कहा कि आप कभी बिजनेस मत करना। आप अपने आप में एक ब्रांड बन गयी हैं। इसलिए जिन लोगों को बिजनेस की अच्छी जानकारी हो उनसे जुड़ों। उन्हें अपना नाम और इंवेस्टमेंट, जो देने है दो। प्रोफेशनल ही है जो बिजनेस कर सकते हैं। हम लोग दोनों चीजें नहीं संभाल सकते हैं। कई बार मेरे साथ भी ऐसा हुआ है, जब शूटिंग के बीच बिजनेस का कोई कॉल आया है और मैं एक्टिंग भूल गया हूँ।

Next Post

E-Paper- 27 March 2023

Click […]
👉