’जिला कारागार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर’

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 53 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधि करण, लखनऊ तथा मा. जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला वि धिक सेवा प्राधिकरण, राय बरेली तरुण सक्सेना के दिशा -निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन- सहन तथा लीगल ऐड क्ली निक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलो के सम्ब न्ध में अनुपम शौर्य अपर जिला जजध्सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/ सचिव ने जेलर हिमाँशु रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिती व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश् यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुवि धाओं की जानकारी ली गयी।
विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउ न्सिंल राजकुमार सिंह, डिप्टी लीगल एड डिफेंन्स काउन् िसल जय सिंह यादव, उपकारा पाल कंचनलता व पराविद्दिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Next Post

सपा, कांग्रेस के संयुक्त गठबंधन इंडिया ने योगेश यादव को सौंपी जिम्मेदारी

(रवि […]
👉