(बीके सिंह) सीतापुर! किसान मंच राष्ट्रीय सचिवध् प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह कैसी विडम्बना है कि समूचे जनपद सीतापुर में दिन रात अवैध मिट्टी खनन उन्हीं के संरक्षण में हो रहा जिन्हें इस पर रोक लगाने के लिए शासन द्वारा तैनात किया गया है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सीतापुर गोला रोड पर सीतापुर सीमा चार किलोमीटर के अंदर सड़क के दोनों तरफ सड़क के किनारे भट्ठों की खाली जमीनों व बंद भट्ठों की जमीन खरीद फरोख्त के बाद पूंजिपतियों द्वारा दिन रात दसियों ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी भरी जा रही है, आए दिन जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी वहां सड़क से गुजरते हैं, परंतु उन्हें अवैध मिट्टी खनन इसलिए नहीं दिखता क्योंकि उनका वेतन के अतिरिक्त लाखों रुपए का निर्धारित शुल्क उन तक पहले ही पहुंच चुका होता है। शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन अगर अविलंब इन भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करता फिर किसान मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा अवैध मिट्टी खनन् -शिव प्रकाश सिंह
Read Time1 Minute, 43 Second