(राममिलन शर्मा) रायबरेली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने के मद्देनजर मा0 सामान्य व पुलिस प्रेक्षक रायबरेली श्री प्रियातु मण्डल और श्री बाबूलाल मीना ने अमेठी सामान्य प्रेक्षक डा. एन0 युवराज और पुलिस प्रेक्षक श्री दीपक गहलावत के साथ सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए गोरा बाजार आई0टी0आई0 स्थित मतगणना कक्ष सहित बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे से लगातार स्ट्रांग रूमो पर कड़ी नजर रखी जाए। इस अवसर पर उन्होंने मतगणना कार्य को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु मतगणना स्थल पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, खानपान व्यवस्था की चेकिंग, दूर संचार, अग्निशमन आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
प्रेक्षक-डीईओ-एसपी ने स्ट्रांग रूम स्थल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
Read Time1 Minute, 30 Second