(बीके सिंह)
इस विषय पर जब नगर पंचायत के ईओ श्रीश मिश्रा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वाटर कूलर खराब होने की जानकारी हमें नहीं है जानकारी प्राप्त हुई है जल्द ही हम वाटर कूलर को सही करा देंगे।
सीतापुर। जनपद के हरगांव स्थित बाबा भोलेनाथ के सुप्रसिद्ध मंदिर गौरी शंकर बाबा के प्रांगण में श्रद्धालुओं के लिए रखा हुआ वाटर कूलर शोपीस बनकर रह गया है महीनो से खराब पड़े वाटर कूलर पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी उसका नतीजा यह है कि इस भीषण गर्मी में भी श्रद्धालुओं को पीने और जल चढ़ाने के लिए महज एक नल का ही सहारा बचा हुआ है।
इसके आसपास भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है जब श्रद्धालु जल भरने के लिए जाते हैं तो उन्हें कहीं ना कहीं गंदगी के पास से ही गुजरना पड़ता है आपको बताते चलें हरगांव स्थित गौरीशंकर बाबा के मंदिर में हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए आते हैं और अमावस्या के दिन मेले का भी आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं परंतु मंदिर परिसर में इस भीषण गर्मी में जल के लिए सिर्फ और सिर्फ एक नल का ही सहारा बचा हुआ है जिसे कहीं ना कहीं श्रद्धालुओं में भी आक्रोश व्याप्त होता है लोकसभा चुनाव के दरमियांन लगभग रोज ही किसी न किसी जनप्रतिनिधि का भी आगमन भी मंदिर परिसर में होता है परंतु इस ओर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ।