आस्था का प्रतीक है माता दुर्गा देवी का मंदिर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 48 Second

(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव) दीनशाहगौरा-रायबरेली। जनपद के विकास खण्ड दीनशाह गौरा के बारिन मोहल्ले में बहुत पुराना माता जगत जननी आदि शाक्ति का मंदिर विराज मान है। बताते है कि यह मंदिर सदियों पुराना जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो गया था जिसका गांव के लोगों ने जीर्णोद्धार कराया था, आज नवरात्रि के अंतिम दिन माता महागौरी की आराधना एवं उपासना की गई हजारों लोगों ने माता जी के मंदिर पहुंच कर विधि विधान से पूजा अर्चनाएं कर याचना की। गांव के ही सुधीर, उमा शंकर, दिलीप रावत ने बताया की आस्था का यह मंदिर सदियों पुराना होने के साथ साथ प्रति सोमवार व शुक्रवार को सैकड़ों भक्त दूर दराज से पूजा अर्चना के लिए आते है और माता जी से अपनी याचना करते हैं। बताते है की निश्चल भाव से की गई पूजा अर्चना एक वर्ष के अन्दर सफल होती है और भक्तो की याचना माता जी स्वीकार कर फल देती है। यह मंदिर गदागंज से गौरा रोड 3 किमी उत्तर और जगत पुर से मुराई बाग रोड पूरे इच्छा सिहं से पूरब की ओर गौरा इंटर कालेज के पास बारिन मोहल्ले में माता जी विराज मान है। आने वाले सभी भक्तों की फरियाद मां पूरी अवश्य करती है।

Next Post

E-PAPER 18 APRIL 2024

CLICK […]
👉