जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 56 Second

(बीके सिंह)
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आकांक्षात्मक विकास खण्ड- बिसवां के माह जुलाई 2023 की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाद्दि कारी ने हेल्थ एण्ड न्यूट्रीशन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर एण्ड वाटर रिसोर्स, फाईनेंशियल इंक्लूशन एण्ड स्किल डेवलेपमेंट, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर आदि बिन्दुओं विभागावार चर्चा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष संस्थागत प्रसव किये जायें तथा क्षय रोगियों की सूची अलग से बनायी जाये ताकि सही हुये मरीजों की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी डेटा वेबसाईट पर अपलोड किया जाये, उसमें पारदर्शिता होनी चाहिये। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि कक्षा 05 से कक्षा 06 तक जाने वाले उन बच्चों की सूची तैयार की जाये, जिन्होंने कक्षा 05 के पश्चात कक्षा 06 में प्रवेश न लिया हो तथा जो भी डेटा फीड किया जाये, वह यूडाईस से लिया जाये। साथ ही पी0टी0आर0 को डेटा भी चेक कराया जाये तथा फीड के कार्य को सही ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग में जो भी गतिविधियां चल रही हैं, उसकी सूची कृषि विभाग व खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये तैयार कर ली जाये तथा जो भी डेटा भरा जाये, वह सही ढंग से भरा जाये। जिलाधि कारी ने वित्तीय संस्थाओं की समीक्षा करते हुये जीवन ज्योति बीमा योजना के सभी उपभोक्ताओं को जानकारी देने के साथ ही उनका बीमा करने के निर्देश दिये तथा सुरक्षा बीमा के अन्तर्गत सभी खाता धारकों जानकारी देते हुये लाभान्वित किया जाये। जनधन योजना के तहत जो भी खाते संचालित हैं, उनकी सूची तैयार करते हुये अपलोड किया जाये। व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास मिशन की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि ऐसे युवा जो प्रशि क्षण प्राप्त कर चुके हैं, उनका डेटा संकलित करते हुये अपलोड करायें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि डेटा भरने में गलतियां होती है तथा डेटा भरते समय उसके प्रारूप को समझनें में हम लोग गलतियां करते हैं, जिसे पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे हमारा जनपद अच्छा कार्य की श्रेणी में आये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अद्दिकारी अक्षत वर्मा, प्रभारी अद्दिकारी डूडा पंकज सक्सेना, हरिशचन्द्र प्रजापति, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तिलक सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी बिसवां सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

अमित शाह पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

(शमशाद […]
👉