बी0काम0 पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउन्संिलंग प्रारम्भ हुइ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

(शमशाद सिद्दीकी)
लखनऊ। नेषनल पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में दिनांक 17 जुलाई 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से नये सत्र 2023-24 में लुआक्सेट- 2023 के अन्तर्गत तीसरेे दिन बी0काम0 पाठ्यक्रम में प्रवेष हेतु काउन्संिलंग प्रारम्भ हुई। बी0काम0 पाठ्यक्रम में काउन् सलिंग हेतु नेषनल पी0जी0 कालेज के अतिरिक्त 05 अन्य महाविद्यालय भी शामिल है। 1.कालेज आफ इन्नोवेटित मैनेजमेंट एण्ड सांइस, 2. अम्बालिका इन्स्टीट्यूट आफ हायर एजुकेषन, 3. लखनऊ पब्लिक कालेज आफॅ प्रोफेश नल स्टडीज, 4. माडर्न गल्र्स कालेज आॅफ प्रोफेषनल स्ट डीज, 5. रामेष्वरम इन्स्टी ट्यूट आफ एजूकेषन एण्ड ट्रंेनिंग। महाविद्यालय द्वारा छात्र/छात्राओं को अपनी काउन्सलिंग हेतु समस्त मूल प्रमाण पत्रों के वेरिफिकेषन के साथ प्रदर्षित कालेजों की सीटों में से अपनी वरीयता के अनुसार कालेज चयन करते हुए बी.काम. में प्रवेष दिया जा रहा है। लुआक्सेट के अन्तर्गत अन्य कालेजांे में भी छात्रों ने प्रवेष लिया।
नेषनल पी0 जी0 कालेज में बी0काम0 मंे म्ॅै की 10 प्रतिषत अतिरिक्त सीटों सहित रेगुलर एवं सेल्फ फाइ नेन्स की सभी सीटों पर प्रवेष प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। एवं लुआक्सेट के अन्तर्गत अन्य कालेंजों मेे प्रवेष प्रकिया चल रही है। दिनांक 18.10.2023, पूर्वान्ह 10ः00 बजे से बी0ए0 की काउन्सलिंग प्रारम्भ होगी। परास्नातक स्तर पर आवेदन पत्र की अंतिम तारीख विस्तारित करते हुए 31 जुलाई 2023 कर दी गइ है। जिसके आवेदन के लिए प्रवेष फार्म आॅनलाइन ूूूण्दच हबण्पद पर उपलब्ध है तथा आॅफलाइन फार्म महाविद्यालय कैम्पस में काउन्टर नं0 1 पर उपलब्ध है जो 31 जुलाई तक किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 09ः30 बजे से सायं 04ः30 बजे तक उपलब्ध है।

Next Post

E-PAPER 19 JULY 2023

CLICK […]
👉