गौशाला बनी शोपीस, गायें व जानवर सड़कों पर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 57 Second

(मोनू शर्मा) माधौगढ़ (जालौन)। नगर पंचायत का अजब हाल है, पूरे तहसील में 200 से अधिक जानवर सड़कों पर धूम रहे हैं। गली-मोहल्लों में आम आदमी का निकलना दूभर है। जिलाधिकारी के आदेश पर नप ने अभियान चलाया तो उसे सिर्फ एक पशु मिला। वह भी वे बाहर नही ले जा सके। पशु जिसका था वह भी आ गया तो उसे सौंप दिया। इससे आम लोग आवाक हैं कि अब भी सरकारी महकमा पुराने ढर्रे पर ही काम कर रही है। कई दिक्कतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। अधिकारी भी वाहनों से चलते पशुओं की भीड़ सड़कों पर देखते हैं लेकिन शीशा भी नही खोलते। आम जनता अब भगवान भरोसे हैं शासन और प्रशासन की तरफ से गोशाला और छुट्टा जानवरों को लेकर ज्यादा संवेदनशील हैं। इन पशुओं को लेकर सरकार ने कई योजनाएं बनाई। गोशालाओं के लिए करोड़ों का बजट भी जारी कर दिया है। लेकिन पैसा जारी हो ने के बाद भी ब्लॉक स्तर पर कोई कार्रवाई नही पहुंची है माधौगढ़ नगर पंचायत पशुपालन विभाग को जिम्मेदारी सौपी लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे है नगर पंचायत के लोगों का कहना है कि छुट्टा जानवरों को पकड़े का वन विभाग है और देखरेख का काम पशुपालन विभाग का है वही कुछ लोगो ने नगर पंचायत अध्यक्ष के ऊपर लांछन भी लगाए की गौशाला के लिए आया धन उन्होंने अपने घर मे लगा लिया वही नगर पंचायत ने ईओ भी अपनी ओर से कोई कदम नही उठा रहे जब कोई आलाधिकारी गौशाला की जांच के लिए आता है तो उस समय गौशाला समन्धित लोगो को पहले ही सूचना कर देता जिससे वह सारे जानवरो को गौशाला में बंद करवा देते जिससे यह लगे कि जानवर गौशाला में स्थाई रूप से बंद है ओर उनका पालन सही ढंग से किया जा रहा आसपास के गो आश्रय स्थल भी ले जा रहे पशुओं को नगर के अन्य वार्डों में 200 से अधिक छुट्टा जानवरों का दबदबा है फिर भी कोई कार्रवाई नही हो रही है। जिससे बाहर निकलने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अधिकारियों की लापरवाही से शहर के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है शहर में छुट्टा जानवरों के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन कई बार कोशिश के बाद एक पशु मिला था। उसे पकड़ कर ले जाया जा रहा था माधौगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता की लापरवाही के कारण अन्ना जानवरो के साथ गायो की बुरी दुर्दशा हो रही हैं वही उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में चेतावनी भी थी कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी लेकिन माधौगढ़ नगर पंचायत में कुछ और ही देखने को मिल रहा है जब आलाधिकारियों का आना हुआ तो सड़को की बजह गाये गौशाला में बंद कर दी जाती इसके बाद उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया जाता आखिर कब तक यह शिलशिला चलता रहेगा।

Next Post

स्व. कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु भाजपा कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन

(नन्द […]
👉