23 जुलाई को होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में सम्मानों की घोषणा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 14 Second

(प्रदीप यादव)
सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इण्टर कालेज सम्भल में रवि वार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि समिति की संयुक्त निदेशक व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुधा सक्से ना का स्वर्गवास दिनांक 9 जुलाई को रात आठ बजे हुआ था। जिनके सामाजिक और चिकित्सा क्षेत्र में कार्यों को देखते हुए डा. सुधा सक्से ना स्मृति अवार्ड प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। जो इसी वर्ष 2023 से किया जाएगा।
वर्ष 2023 के डा. सुधा सक्सेना स्मृति अवार्ड के लिए सम्भल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुनीता गुप्ता, डा. रूपाली गुप्ता तथा डॉ ललिता अग्रवाल का चयन किया गया। जबकि प्रदेश गौरव, समाज गौरव, हिन्दी गौरव, सरस्वती, साहि त्य रत्न, कर्तव्यनिष्ठ, शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ, नन्ही देवी रामस्व रूप स्मृति अवार्ड, हम्माद अह मद स्मृति अवार्ड, साबित्री बाईं फूले, महात्मा गौतम बौद्ध शान्ति सम्मान समेत सभी सम्मानों की घोषणा 23 जुलाई को की जायेगी।
जबकि प्रांतीय अलंकरण सम्मान समारोह 27 अगस्त रविवार को सम्भल में आयो जित किया जाएगा।
राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी ने बताया कि वर्ष 2022- 23 में आयोजित मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा में योग्य ता सूची के आधार पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश और देश की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा के चारों वर्गों के प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए गए। इसमें सुपर सीनियर वर्ग -स्नातक से स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए एमजीएम कालेज सम्भल के प्राचार्य प्रोफेसर (डा0) योगेन्द्र सिंह को सहायक प्रभारी जबकि हिन्द इण्टर कालेज सम्भल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार खन्ना, शशिबाला गौतम, नाहिद रजा व मीनाक्षी को सहायक प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 तक कक्षाओं के प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए शंकर भूषण शरण जनता इण्टर कालेज सम्भल के प्रद्दा नाचार्य नरेंद्र सिंह बर्तबाल को प्रभारी जबकि आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इण्टर कालेज सम्भल के प्रद्दा नाचार्य यतीन्द्र कुमार भाटी, एस के बी इण्टर कालेज हिरौनी के प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार यादव व अलकदीर इण्टर कालेज सम्भल के प्रद्दा नाचार्य शान मियां को सहा यक प्रभारी बनाया गया।
जबकि जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 कक्षाओं के प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए एस आर कांवेन्ट स्कूल इस्लाम नगर (बदायूं) के प्रधानाचार्य संतोष कुमार गुप्ता को प्रभारी तथा रजनी कान्ता चैहान, साक्षी शर्मा, रानी को सहायक प्रभारी बनाया गया।
इसके अलावा प्राइमरी वर्ग कक्षा 3 से 5 तक कक्षाओं के प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए भगत जी इण्टर नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा को प्रभारी जबकि मन्जू सक्सेना, उपासना शर्मा, तेज स्वी, अंशु चैहान व तलत मुजाफ को सहायक प्रभारी बनाया गया।
बैठक में यतीन्द्र कुमार भाटी, प्रदीप कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, रजनी कान्ता चैहान, कुसुम, रूबी, तेजस्वी, अंशु चैहान, शिवानी शर्मा, कविता प्रजापति व भारती आदि ने भाग लिया।

Next Post

राजधानी प्रेस क्लब का हुआ गठन, पत्रकारों का भव्य स्वागत

राजधानी […]
👉