हापुड़ के दहीरपुर गाँव में हुई खुली पंचायत,स्कूल पर साधा निशाना’

RAJNITIK BULLET
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
0 0
Read Time1 Minute, 49 Second

(रविन्द्र राजपूत) हापुड़। स्कूल में शिक्षा के नाम पर भेदभाव का मामला सामने आया है। मामला हापुड़ जनपद के धौलाना ब्लाक के दहीरपुर गाँव से जुड़ा है। जहाँ आज ग्रामीणों ने स्कूल परिसर के अन्दर खुली पंचा यत कर प्रधानाध्यापक पर भिन्न-भिन्न आरोप लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान अध्यापक छात्र-छात्राओं पर भेदभाव का आरोप लगाया हालांकि इस बात की मौके पर ही पुष्टि हो गई की दोनो समुदाय के छात्र-छात्राओं को एक सामान शिक्षा दी जा रही थी।
जब इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी से बात हुई तो बताया कि शासन के आदेश पर मोहल्ला शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।ग्रामीणो ने विकास कार्य की कमी, स्वच्छता, स्कूल मरम्मत, कागजो की कमी आदि का आरोप लगाए।
जिसमे सफाई में प्रधानाध्यापक ने कहा जो भी कागजो की कमी रही वो जल्द पूरी कर ली जाएगी। साथ ही स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जाएगा और रही विकास कार्य की बात तो शासन से जो भी रकम आती है।वो सब अधिकारियों के संज्ञान में होता है।अगर फिर भी मेरी कमी पाई जाती है तो दण्ड विधान के अनुसार जो भी उचित कार्यवाही होगी में उसके लिए मैं तैयार हूँ।

Next Post

श्रवण क्षमता जांच एवम् वितरण शिविर में 92 दिब्यांग लाभार्थियों को वितरित किए गए

श्रवण […]
👉