(राममिलन शर्मा) लालगंज (रायबरेली)। कस्बे की काव्यालोक संस्था की ओर से प्रख्यात नवगीत कार डाॅ. शिव बहादुर सिंह भदौरिया की जयंती पर अलंकरण समारोह 15 जुलाई को आयोजित होगा। जिसमें डाॅ. भदौरिया की श्बादल ही बादल हूं मैंश् समग्र रचनावली पद्यखंड का विमोचन होगा। साकेत नगर मोहल्ला स्थित संस्था कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह जान कारी देते हुए काव्यालोक संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम 15 जुलाई को बैसवारा इंटर काॅलेज के गोविंद हाल सुबह 11 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में संस्था की ओर से सुप्रसिद्ध कवि उदय प्रताप सिंह व नवगीतकार यश मालवीय को डाॅ. शिव बहादुर सिंह भदौरिया स्मृति सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। वहीं सुप्रसिद्ध कवि शिवकुमार सिंह श्कुंवरश् को प्रोफेसर हरेंद्र बहादुर सिंह स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्य क्रम में श् भदौरिया की प्रका शित रचनाएं सिंजनी, पुरवा जो डोल गई, नदी का बहना मुझ में है, लो इतना जो गाया, माध्यम और भी हैं, गहरे पानी पैठ व अप्रकाशित गीतागीतम (भावानुवाद) कायनात-ए- गजल सहित मंचो में स्तुत्य गीतों का संकलित पद्य खंड श्बादल ही बादल हूं मैंश् का विमोचन होगा। इस मौके पर काव्यालोक के संयोजक डाॅ. विनय भदौरिया, हरनाम सिंह, अवनेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य साहित्यकार मौजूद रहे।
डाॅ. शिवबहादुर सिंह भदौरिया जयंती समारोह 15 जुलाई को
Read Time2 Minute, 10 Second