बैंकों में लम्बित प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों का अधिक से अधिक कराएं निस्तारण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 25 Second

11 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला जज ने बैंक के अधिकारियों के साथ की बैठक दिए उचित दिशा निर्देश
(विवेक) रायबरेली। माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधि करण, रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में आगामी 11 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंकों में लम्बित प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रुप-रेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी। उक्त बैठक की अध्यक्षता माननीय जनपद न्याया धीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अब्दुल शाहिद के द्वारा की गयी। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद द्वारा बैठक में उपस्थित शाखा प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम श्री जैगम उद्दीन, अपर जनपद न्यायाधीशध्नोडल अधिकारी लोक अदालत उदयवीर सिंह व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार, अग्रणी शाखा उपप्रबधंक, भारतीय स्टेट बैक, इण्डियन बैंक, बन्धन बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, भारत संचार निगम, बड़ौदा यू0पी0 ग्रामीण बैंक व जिला सहकारी बैंक रायबरेली के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Post

विकास भवन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने की बैठक

(तौहीद […]
👉