जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लिया साफ-सफाई का जायजा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 56 Second

नगर को स्वच्छ रखना अधिशासी अधिकारी का है दायित्व-जिलाधिकारी
(गुणेश राय) श्रावस्ती।
सोमवार को सायंकाल जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने नगर पालिका परिषद भिनगा का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट से लेकर पटेल तिराहे तक भ्रमण कर सर्वे किया। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना अधिशासी अधिकारियों का दायित्व है, इसलिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर नगर निकायों को विकसित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों के निवासियों को मूलभूत सुवि धाएं प्रदान करना नगर पालिका का दायित्व है, इसलिए नगर को विकसित करने हेतु बेहतर कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे नगर की पेयजल, सीवर, नाली, विद्युतीकरण, इंटरलाकिंग सहित अन्य जो जनता की आवश्यकतानुसार कराये जाने है, उस कार्य को कराकर पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिशा सी अधिकारी को निर्देश दिया कि बेहतर कार्ययोजना बनाकर खैरीमोड़ तिराहा, ईदगाह तिराहा, पटेल तिराहा, कलेक्ट्रेट चैराहे का सौन्दर्यी करण कराया जाए। बाजार क्षेत्र में पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्थाएं सुनिश् िचत की जाएं। जूनियर हाई स्कूल के मैदान में खेल पार्क एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य कराकर वृक्षारोपण एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा वृद्धाश्रम के समीप बने पार्क में वृक्षारोपण कराया जाए।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का प्रतिशत बढ़ाया जाए। सीवरध्नाली का पानी सड़कों रास्तों पर न बहने पाये, इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की जाए। नगर क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु लगायी गई टंकियों की बेहतर साफ-सफाई समय- समय पर सुनिश्चित किया जाए तथा रोस्टर बनाकर कूड़ा निस्ता रण का भी उचित प्रबन्ध किया जाए।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा अनीता शुक्ला सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

नगर में कई विकास प्रस्ताव बोर्ड की प्रथम मीटिंग में हुए पारित

(संदीप […]
👉