हरदोई। जिला सेवा योजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि शासन की मंशानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय, हरदोई में 28 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10 बजे से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें एन0आई आई0टी0 लि0, मेक आर्गेनिक इण्डिया, शिवशक्ति वायो टेक0 लि0, मगधा एग्रो0टे0 एवं टेक्निका इण्टर प्राइजेज पांच कम्पनियॉ सेल्स इक्ज क्यूटिव, ब्लाक आफीसर, मैने जर, चीफ साईनटिस्ट आदि पदों के लिए 330 रिक्तियों पर भर्ती करेंगी, जिसमें वेतन मान-10,000 -20,000 होगा।
इच्छुक हाईस्कूलध्इण्टर मीडिएटध्स्नातक, प्रशिक्षित योग्यताधारी सेवायोजन पोर्टल ेमूंलव रंद .नच.दपब.पद पर आन लाइन आवेदन कर इस कार्यालय में उक्त दिनांक मे प्रमाण पत्रों सहित अपनी प्रति भागिता सुनिश्चित कर अवसर का लाभ उठाऐं।
28 अक्टूबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन
Read Time1 Minute, 19 Second