क्षय रोगियों को चिन्हित करने के लिए आज से चलेगा विशेष अभियान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 32 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। प्रधानमंत्री ने देश से क्षय (टीबी) उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2025 निर्धारित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार इस लक्ष्य को समय से प्राप्त करने के लिए दृदृढ़ संकल्प है। इसी क्रम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 15 मई से 21 कार्यादिवसों तक विशेष अभियान चलाकर क्षय रोगी खोजे जाएंगे। यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर क्षय रोगियों को चिन्हित करने से लेकर उनकी जांच, उपचार, निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान हर माह 500 रुपये सीधे बैंक में ट्रांसफर कराने, काउंस- लिंग एवं मनो सामाजिक सहयोग प्रदान करने आदि सभी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा नए चिन्हित फेफड़ों की टीबी के रोगी के परिवार के सभी सदस्यों को टीबी संक्रमण से बचाने के लिए टीबी प्रीवेंटिव ट्रीटमेंट (टीपीटी) भी चलेगा। अभी तक यह ट्रीटमेंट छह साल तक के बच्चों और एचआईवी ग्रसित को ही दिया जाता था लेकिन अब सभी आयु वर्ग को दिया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 221 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। इस क्रम में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अलावा इस अभियान में आशा कार्यकर्ता और एएनएम का भी सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में चलाया जाएगा। ऐसे क्षेत्र जो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से दूर हों और जहां पिछले दो सालों में अधिक टीबी रोगी या कोविड रोगी चिन्हित हुए हों। प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर सप्ताह तीन-तीन शिविर लगाए जाएंगे। शिविर से पहले आशा कार्यकर्ता और एएनएम अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित करेंगी। आशा कार्यकर्ता और एएनएम शिविर वाले दिन चिन्हित व्यक्तियों को शिविर पर लायेंगी, ऐसे लोगों के बलगम को जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच पाजिटिव आने पर तुरंत ही मरीज का नोटिफिकेशन कर इलाज शुरू कर दिया जाएगा।
क्षय रोग के लक्षण हैं-
दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना।
वजन में कमी आना।
रात मे पसीना आना।
बलगम में खून आना।

Next Post

रायबरेली निकाय चुनाव में राजनीतिक धुरंधरों की बड़ी हार मिली

(राममिलन […]
👉