0
0
Read Time4 Minute, 18 Second
रिज़वान
प्रयागराज: पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए कई पत्रकारों, मंत्रियों, विपक्षी नेताओं की कथित जासूसी मामले और मीडिया संस्थानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्यवाही से विपक्ष सरकार पर हमलावर है। शुक्रवार को शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर एक दिवसीय उपवास किया। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफे की इस घटना पर न्यायिक जांच कराने की मांग की। शहर अध्यक्ष नफीस अनवर और प्रदेश सचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को समाप्त कर रही है। मौलिक अधिकारों और संवैधानिक कर्तव्यों का दिन-दहाड़े हत्या कर रही है। कहा कि विपक्ष के नेताओं और पत्रकारों की मोबाइल हैकिंग होने की जानकारी सामने आयी है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार निजता का हनन कर रही है। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियो ने एक स्वर में मांग करते हुए कहा कि इस मामले में सुप्रीमो कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेते हुए न्यायिक जांच का आदेश देना चाहिए। अन्य देशों में भी इस तरह के अनैतिक काम की जांच की बात चल रही है। कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार खुद को कमजोर पा कर विरोधियों की जासूसी में लगी है। इसके माध्यम से ही कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सरकार तोड़ने काम किया गया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद ने आरोप लगाते हुए बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके कार्यालय के कर्मचारियों के टेलीफोन भी हैक किये गये थे। इतना ही नहीं संसद के 2019 के आम चुनावों में सेलफोन को हैक करने के लिए ‘‘स्पाईवेयर पेगासस’’ का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि पेगासस के स्पाईवेयर और सभी एनएसओ उत्पाद केवल सरकार को ही बेची जाती है। इस प्रकार यह स्पष्ट है कि केंद्र की सरकार और उनकी एजेंसियां ने विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, वकीलों, और कार्यकर्ताओं के फोन हैक करने के लिए स्पाईवेयर खरीदा। युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष निशांत रस्तोगी ने कहा कि स्पाईवेयर पेगासस’ का 40 देशों में 60 सरकार इसके ग्राहक है। भारत भी ग्राहक हैं, लेकिन अधिकारिक तौर पर भारत सरकार इससे इंकार कर रही है। कांग्रेस इस घटना के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर गृहमंत्री की इस्तीफे और सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक जांच की मांग करेगी।
प्रदर्शन के दौरान: नफीस अनवर, मुकुन्द तिवारी, फुजैल हाशमी, हसीब अहमद, किशोर वार्ष्णेय, तन्मय चटर्जी, परवेज सिद्दीकी, माधवी राय, इशरत अली, इरशाद उल्ला, राजकुमार शुक्ल, प्रदीप नारायण, सिब्बतैन बब्लू, सूरज शुक्ला, अमित द्विवेदी, आशीष जयसवाल, सुनील यादव, अंकित यादव, कुमार आनंद, अन्नू सिंह, सारिका शुक्ला, नागेंद्र मिश्रा,कमलेश सोनार समेत आदि लोग मौजूद रहे।