नवनियुक्त सहायक अध्यापकों/प्रवक्ताओं का छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 15 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद-सीतापुर के सभागार में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों/ प्रवक्ताओं का छह दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण 01/ 05/2023 से 16/05/ 2023 के मध्य दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर राजेंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय का सबसे महत्वपूर्ण घटक छात्र ही हैं। इसलिए हमें पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ छात्र हित में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य, डायट सीतापुर ओम प्रकाश यादव ने सभी प्रतिभागियों को पूरे मनोयोग से तनाव रहित होकर, आनंदपूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में आमंत्रित 95 प्रतिभागियों में से 84 प्रतिभागी उपस्थित हुए, जिन्होंने प्रातः 7.45 पर योगा सत्र से समापन सत्र तक सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। आज का प्रशिक्षण डायट के प्रवक्तागण दिलीप कुमार रजक, अमित वर्मा एवं सीमा वर्मा के द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी अमित कुमार (प्रवक्ता) के द्वारा किया गया एवं तकनीकी सहयोग शशांक तिवारी कनिष्ठ सहायक, डायट सीतापुर के द्वारा दिया गया।

Next Post

भारतीय जनता पार्टी रायबरेली द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का किया गया आयोजन

(राम […]
👉