जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 1 Second

(मनोज मौर्य)
ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कनकपुर मजरे कंदरावां गांव में दो पक्षों के बीच हुए जमीनी विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये, जिसमें गम्भीर रूप से घायल महिला को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है।
उक्त गाँव निवासी समरजीत सिंह ने अपनी बहन राजरानी को गांव में ही जमीन दी है, जिस पर वो आवास का निर्माण करवा रही थी, लेकिन ससुराल में ही रह रहे पड़ोसी बिंदाबख्स सिंह उक्त जमीन को अपने हिस्से की बताकर विवाद कर रहे थे, इसी बात को लेकर बुधवार की दोपहर बाद दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, घटना में एक पक्ष से राजरानी का बेटा आशु सिंह 26 वर्ष, समरजीत सिंह 40 वर्ष व समरजीत का बेटा अनुज सिंह 22 वर्ष घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से बिंदाबख्श की पत्नी मालती सिंह 45 वर्ष घायल हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने आशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि मालती को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, घटना की सूचना पर सीओ रामकिशोर सिंह, कोतवाल बालेन्दु गौतम मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की, जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, वहीं एक पक्ष से राजरानी ने तीन लोगों के विरुद्ध मामले की तहरीर दी है। सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि एक युवक को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था, जबकि तीन अन्य घायलों में एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीओ रामकिशोर सिंह ने बताया कि राजरानी की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Next Post

सीतापुर जिले से 10 वांछित वारण्टी गिरफ्तार

नीरज […]
👉