सीतापुर जिले से 10 वांछित वारण्टी गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 27 Second

नीरज अवस्थी

सीतापुर।पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में विभिन्न थानों के पुलिस टीम द्वारा 10 वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-थाना नैमिषारण्य पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तारः – थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1998/09 में वारण्टी सुरेश पुत्र बेचेलाल निवासी ग्राम मूड़पुरवा थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।थाना हरगांव पुलिस द्वारा 03 वांछित गिरफ्तारः – थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 204/23 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्तों 1.मतीन अली पुत्र तसव्वुर अली निवासी ग्राम अंदापुर थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी 2.शौकत पुत्र अब्बास अली 3.अब्बास अली पुत्र इंसान अली निवासीगण ग्राम राजेपुर थाना हरगांव जपनद सीतापुर को गिरफ्तार चालान मा0न्यायालय किया गया है। – थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 449/08 धारा 323/324/504/506 भा0द0वि0 में वारण्टी अभियुक्तों 1.बबलू 2.राजेन्द्र 3.सुन्दरलाल पुत्रगण रमई निवासी ग्राम गौरी शंकरपुरवा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।थाना मिश्रिख पुलिस द्वारा वारण्टी गिरफ्तारः – थाना मिश्रिख पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 6994/18 में वारण्टी रामशरण पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।थाना रामकोट पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 211/98 में वारण्टी छग्गा पुत्र लक्ष्मन निवासी ग्राम शंकरपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर व वाद संख्या 379/14 में वारण्टी बब्लू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम क्लार्क नगर थाना रामकोट जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।

Next Post

बढ़ता कोरोना संक्रमणः कोविड प्रोटोकाल का करें पालन

(राम […]
👉