एनटीपीसी कार्यपालक संघ का चुनाव संपन्न, शशिकांत राय अध्यक्ष निर्वाचित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 50 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में कार्यपालक संवर्ग के प्रतिनिधि संगठन एनटी पीसी आफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें परियोजना के कार्यपालकों की अगुवाई करने के लिए कईं प्रत्याशियों ने जोर अजमाईश की। जिनमें से शशिकांत राय अध्यक्ष पर निर्वाचित होने में सफल रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिनिधि बलवंत सिंह भारतीय को 96 मतों से परास्त कर विजय श्री का वरण किया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए के के सिंह 33 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए। उन्होंने सुरेश कुमार को पराजित किया। महासचिव पद पर अनिकेत कुमार विजयी घोषित किए गए। संयुक्त सचिव पद पर राकेश किरण 116 मत पाकर विजयी हुए। इसी प्रकार प्रचार सचिव का चुनाव उत्तम कुमार गुप्ता ने जीता। रमेश मकवाना 134 मत हासिल करके वित्त सचिव निर्वाचित घोषित किए गए। संयुक्त वित्त सचिव के पद पर अभिषेक कौशिक का चुनाव किया गया। उज्ज्वल प्रताप सिंह संगठन मंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचन अधिकारी रियाज अहमद ने बताया कि चुनाव प्रचार में गहमा-गहमी के बावजूद शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण मतदान संपन्न हुआ। परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार, मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अनिल कुमार डैंग, सभी महाप्रबंधकगण, कर्मचारी संघों के प्रतिनिधिगण तथा अन्य संस्थाओं के पदाधिकारीयों ने सभी विजयी प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम कार्यपालकों के हितों में कार्य करेगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि ऊंचाहार के कार्यपालकों ने उनको अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित करके जो विश्वास व्यक्त किया है उनका प्रयास रहेगा कि वे उनकी अपेक्षाओं व आशाओं पर खरा उतरें और उनकी सेवा में निरंतर सक्रिय रहें।

Next Post

चमनलाल हत्याकांड के तीन आरोपियों समेत एक दर्जन लोग पुलिस हिरासत में

(मनोज […]
👉