चमनलाल हत्याकांड के तीन आरोपियों समेत एक दर्जन लोग पुलिस हिरासत में

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 47 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव निवासी शटरिंग ठेकेदार की सोमवार की रात सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के दूसरे दिन पत्नी ने गांव के ही तीन लोगों को नामजद करते हुए पति की हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर गत मंगलवार को परिजनों ने राष्ट्रीय मार्ग पर शव रख हंगामा भी किया था। बुधवार को पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों समेत करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बाबा का पुरवा निवासी चमन कुमार लोधी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मकान बनाकर रहता था। बताते हैं कि यह जमीन हत्यारोपितों के पुरखों ने मृतक के पिता रामस्वरूप को दान में दी थी। जिसका मुकदमा भी कोर्ट में विचाराधीन है। जमीन खाली कराने को लेकर मृतक चमन कुमार व सुखेंद्र तथा उसके भाई मोहित से काफी समय से विवाद चला आ रहा था। इसी बात को लेकर सोमवार की रात दोनों सगे भाइयों ने चचेरे भाई रोहित के साथ मिलकर राष्ट्रीय मार्ग पर अंडे की दुकान के पास खड़े चमन की 32 बोर के तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के दूसरे दिन पत्नी पूनम ने मोहित, सुखेंद्र समेत चचेरे भाई रोहित के खिलाफ पति की हत्या का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद हत्या आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर परिवारी जनों ने मंगलवार को गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर करीब आधे घंटे तक हंगामा किया था। प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। बुधवार को पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों तीनों हत्यारोपितों समेत करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।

Next Post

E-Paper- 07 April 2023

Click […]
👉